इजरायल पर हमास ने शनिवार को पांच हजार रॉकेट के साथ हमला बोल दिया था। इजरायल और हमास के बीच युद्ध अब आक्रामक रूप ले चुका है। इजरायल गाजा पट्टी के इंसानी आबादी वाले इलाकों में बम की बौछार कर रहा है।
हमास ने इजरायल में कत्ले आम मचा दिया है। आतंकवादी संगठन ने तकरीबन 40 बच्चों की हत्या कर दी है। हमास के दरिंदों ने लोगों को उनके बेड पर ही मार डाला। हमास की इस बर्बरता को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने भी इस घटना पर ट्वीट किया है।
विनोद कापड़ी ने ट्वीट कर क्या लिखा
फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “अभी चंद दिन पहले पैदा हुए बच्चों को भी इजरायल और फिलिस्तीन में बांट दिया गया है। ये बच्चे इज़राइल के हों या फ़िलस्तीन के, इन्हें मारने वाले नरपिशाच हैं। आतंकी है। मानव इतिहास के सबसे बड़े कलंक हैं। नर्क में भी जगह ना मिले। दुर्भाग्य ये है कि भारत के कुछ नफरतियों को सिर्फ़ इज़राइल के बच्चे दिख रहे हैं। बच्चों को तो मत बांटो यार।”
विनोद कापड़ी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फिल्ममेकर के ट्वीट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
विनोद कापड़ी के ट्वीट पर एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘सब प्रोपेगेंडा है। आतंकवादियों को बचाने के लिए दुनिया सब समझता है।’ एक और यूजर ने लिखा कि ‘हैवानियत, ज़लालत और कायरता इससे पहले कभी देखी नहीं। सब कुछ इन 3 दिनों में देख लिया।’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘इजरायल आतंकी देश है मासूमों का कत्ल कर रहा है!’
40 से अधिक बच्चों की बर्बरता से हत्या
आई 24 न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सीमा से सटे गांव कफर अजा गांव के घरों में 40 छोटे बच्चों को मौत के घाट उतार दिया गया। इनमें से कुछ के सिरों को हमास ने काट दिया था। इनमें शिशु भी शामिल हैं। इसी गांव पर हमास ने दो दिनों तक कब्जा भी कर रखा था। इसके अलावा इजरायल की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें दिख रहा है कि हमास के आतंकी जानवरों पर भी गोली चला रहे हैं।