कॉमेडियन सुरलीन कौर (Surleen Kaur) अपने एक वीडियो की वजह से चर्चा में हैं। सुरलीन पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक कॉमेडी वीडियो में इस्कॉन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की हैं। सुरलीन का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सुरलीन स्टेज पर परफॉर्मेंस देती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में वह एडल्ट कॉमेडी करती नजर आती हैं और ‘इस्कॉन’ के बारे में भी बोलती दिखती हैं।

इस वीडियो को देखने के बाद इस्कॉन फॉलोअर्स कॉमेडियन पर भड़कने लगे औऱ उन पर भद्दी कॉमेडी करने का आरोप लगाया है। इस मामले में इस्कॉन ने भी सुरलीन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। Iskcon के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कुछ पोस्ट री-ट्वीट किए गए, जिनमें शिकायत की कॉपी दिखाई दे रही है।

उधर, इस मामले में Shemaroo कंपनी ने भी इस्कॉन से माफी मांगी है। कंपनी ने ट्वीट कर कहा है कि वह सुरलीन कौर (Surleen Kaur) के इस कमेंट से शर्मिदा हैं और इसके लिए माफी मांगते हैं। इसके अलावा Shemaroo ने कॉमेडियन सुरलीन से अपना करार भी तोड़ लिया है। शिमारो ने लिखा था-‘धर्म, जाति, पंथ या संस्कृति। हम इस्कॉन समुदाय के सभी भाइयों और बहनों से माफी मांगते हैं जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। ऐसे मामलों से सावधानीपूर्वक और अत्यधिक संवेदनशीलता से निपटा जाएगा।’

इसके बाद शिमारो की तरफ से एक और ट्वीट आया, जिसमें कहा गया- ‘यह कॉमेडियन सुरलीन कौर के वीडियो के संबंध में है। वह वीडियो अपमानजनक पाया गया और उस वीडियो को तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया।’

उन्होंने आगे लिखा- ‘मिस सुरलीन कौर के कमेंट से इस्कॉन कम्युनिटी को ठेस पहुंची है, हम सभी भाई बहनों से इसके लिए माफी मांगते हैं और सुरलीन कौर के साथ अपना करार भी तोड़ते हैं। वहीं हम बलराज स्याल (Balraj Syal) से भी करार खत्म करते हैं।’

Shemaroo कंपनी ने इस मामले में औऱ भी ट्वीट किये। उन्होंने लिखा- ‘हम आपके काम की सराहना करते हैं। खास तौर पर आध्यात्मिक और सामाजिक तौर पर आप जो लोगों की मदद कर रहे हैं, ये आप सालों से करते आ रहे हैं। आपने देश के कितने ही लोगों की मदद की है। इस्कॉन ने कोविड लॉकडाउन में 5 करोड़ लोगों को खाना उप्लब्ध कराया है।’