Isha Ambani-Anand Piramal Wedding: ईशा अंबानी-आनंद पिरामल की शादी मुंबई में धूमधाम से हुई। ईशा की शादी उनके घर ‘एंटीलया’ में संपन्न हुई। इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में बिजनेस वर्ल्ड, राजनीति, खेलजगत से लेकर बी-टाउन तक सभी बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। ईशा की शादी में बॉलीवुड हस्तियों का मेला लगा रहा। शादी में करीना-सैफ, अमिताभ-जय बच्चन, दीपिका-रणवीर, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस आदि जैसे बड़े बड़े स्टार-सुपरस्टार भी मौजूद रहे।
सोशल मीडिया पर ईशा की शादी और शादी में आए गेस्ट्स की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर ईशा की शादी की रस्मों की वीडियोज भी खूब शेयर की जा रही हैं। एक वीडियो में ईशा अंबानी का कन्यादान किया जा रहा है। ऐसे में पिता-माता मुकेश अंबानी और नीता अंबानी दोनों काफी इमोशनल नजर आते हैं। कन्यादान की रस्म से पहले अमिताभ बच्चन इस रस्म के महत्व से सबको परिचित करते हैं।
बिग बी इस दौरान वीडियो में कहे सुने जाते हैं- ‘ये एक माता पिता के लिए सबसे इमोशनल पह होता है। दुल्हन के पिता दूल्हे को अपनी जिंदगी की सबसे प्यारी चीज सौंपते हैं।’
बिग बी आगे कहते हैं- ‘यह पल दो परिवारों के मिलन का सबसे अनमोल पल होता है। कन्यादान के वक्त लड़की का पिता आने वाली सात पीढ़ियों को अच्छे कर्मों का फल भी देते हैं।’
इससे पहले ईशा-आनंद की शादी की वरमाला का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वीडियो में आनंद ईशा एक दूसरे को जयमाला पहनाते नजर आते हैं। वहीं पीछे खड़े सभी लोग खूब एंजॉय करते दिखाई देते हैं।