Isha Ambani, Anand Piramal Wedding /Marriage: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी उदयपुर में होने जा रही है। इस खास मौके पर बॉलीवुड के स्टार्स भी शादी में बुलाए गए हैं। शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं। इस बीच ईशा की संगीत सेरेमनी में सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी जमकर डांस किया। इतना ही नहीं शाहरुख खान के साथ पत्नी गौरी खान ने भी ईशा की संगीत सेरेमनी में स्टेज परफॉर्मेंस दी। इस परफॉर्मेंस के लिए शाहरुख और गौरी ने एक दूसरे का हाथ थाम कर डांस किया। गौरी ने ग्रे कलर का लहंगा पहना हुआ था वहीं शाहरुख खान ब्लैक शेरवानी में नजर आए।

इसके अलावा ईशा की संगीत सेरेमनी में बियॉन्से ने भी परफॉर्में दी। वहां मौजूद सभी मेहमानों को बेयॉन्सी के परफॉर्मेंस का इंतजार था। इस सेरेमनी में खास मेहमान के तौर पर यूएस से हिलैरी क्लिंटन भी आईं। बता दें, ऐश्वर्या रा बच्चन ईशा की शादी के जश्न में शामिल होने के लिए पति अभिषेक बच्चन और बेटी अराध्या के साथ उदयपुर पहुंची है। इसके अलावा करिश्मा कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, रवीना टंडन, प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, मधु चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा भी उदयपुर पहुंचे हैं।

बता दें, 12 दिसंबर को ईशा की शादी बिजनेसमैन आनंद पिरामल से हो रही है। यहां देखें शाहरुख खान गौरी संग डांस करते हुए..

उदयपुर पहुंची  हिलैरी क्लिंटन

अंबानी की बेटी की शादी में परफॉर्मेंस देने पहुंचे सिंगर अरीजीत सिंह

एक्ट्रेस रवीना टंडन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की संगीत सेरेमनी में कुछ इस अंदाज में पहुंचीं।

ईशा की संगीत सेरेमनी मे बेयॉन्से भी पहुंचीं।

इस दौरान विद्या बालन ने डार्क ग्रीन कलर का प्लेन लहंगा पहना था।

ईशा अंबानी की सेरेमनी में शामिल होने पहुंचे आमिर खान और किरण राव

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस ईशा की संगीत सेरेमनी में कुछ इस तरह से नजर आईं।

हिलैरी के साथ मुकेश और नीता अंबानी

जिस जगह ईशा अंबानी की शादी सेरेमनी कार्यक्रम चल रहा है उस वेन्यू की तस्वीरें

बॉलीवुड हस्तियों के बीच पहुंची कैटरीना कैफ</p>

स्टेज पर बैठे दूल्हा दूल्हन -आनंद पिरामल और ईशा अंबानी