Isha Ambani, Anand Piramal Wedding: दीपिका-रणवीर और प्रियंका-निक की शादी के बाद साल की तीसरी सबसे चर्चित शादी ईशा अंबानी की है जो उदयपुर में होने जा रही है। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी शादी जोधपुर में कर चुके हैं। वहीं अब ईशा अंबानी अपने मंगेतर आनंद पिरामल के साथ उदयपुर में सात फेरे लेंगी। इसके चलते शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आज यानी शनिवार 8 दिसंबर 2018 को उदयपुर में ईशा की संगीत सेरेमनी की जानी है।
इस फंक्शन में देश-दुनिया की करीब 1800 हस्तियां शामिल होने जा रही हैं। इसी पार्टी में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, सलमान खान और अक्षय कुमार भी इनवाइटेड हैं। खबर है कि इस प्री-वेडिंग सेरेमनी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के दिल्ली रिसेप्शन में भी शामिल हो चुके हैं। वहीं पिछले साल पीएम मोदी ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी के दिल्ली वाले रिसेप्शन में भी शिरकत की थी। (फोटोसोर्स: इस्टाफैनपेज)
आपको बता दें, ईशा की शादी 12 दिसंबर को होने जा रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ईशा और आनंद की शादी के प्री-सेलिब्रेशन में पीएम शिरकत कर सकते हैं।
शनिवार को होने जा रही ईशा की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड के स्टार्स भी नजर आ सकते हैं। इस संगीत सेरेमनी में इंटरनेशनल सिंगिंग सेंसेशन बियोंसे को भी निमंत्रण दिया गया है। ऐसे में बियोंसे भी ईशा की संगीत सेरेमनी में परफॉमेंस देंगे। इसके चलते बियोंसे की टीम उदयपुर पहुंच चुकी है।
इसके अलावा बी-टाउन के सेलेब्स भी इस संगीत सेरेमनी में शामिल होंगे। इतना ही नहीं इस सेरेमनी में स्टार्स परफॉर्मेंस भी देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक एआर रहमान और सिंगर अरिजीत सिंह भी ईशा के संगीत पर परफॉमेंस देंगे।खबरें तो ये भी हैं कि अंबानीज और पिरामल दोनों फैमिलीज बॉलीवुड के कुछ गानों में स्पेशल परफॉर्मेंस भी देंगी।
इसके लिए बॉलीवुड कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट को हायर किया गया है कि वह उनके डांस स्टेप्स फॉलो कर सकें और बेहतर परफॉर्म कर सकें। अंबानी की बेटी की शादी में सितारों का मेला लगना शुरू हो चुका है।
इसी के साथ ही स्टार्स-सेलेब्स ईशा की शादी के साक्षी बनने के लिए उदयपुर के लिए रवाना भी हो रहे हैं।
