बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर एक बच्ची के साथ स्पॉट किया गया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कयास लगाए जाने लगे थे कि एक्ट्रेस की एक सीक्रेट बेटी है।
हालांकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि एक्ट्रेस के कोई बच्चे नहीं है तो अचानक से बेटी कहा से आ गई। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने हाल ही में बच्ची गोद ली है। अब इन सभी अफवाहों के बीच खुद एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्ट किया है और एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट पर साथ में नजर आई बच्ची के साथ अपना रिश्ता बताया है।
बता दें कि वीडियो में विद्या एक 10 12 साल की लड़की के साथ दिख रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस बच्ची का हाथ थामे एयरपोर्ट पर नजर आई। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘ये कब हुई’। एक यूजर ने लिखा कि ‘विद्या बालन की इतनी बड़ी बेटी भी थी’।
विद्या ने बताया लड़की संग अपना रिश्ता
विद्या बालन ने एचटी सिटी को हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि ‘वो मेरी बहन की बेटी इरा है। उसके जुड़वा बच्चे हैं, एक लड़का रूहान और दूसरी बेटी इरा। एक्ट्रेस के इस बयान के बाद से इतना तो कंन्फर्म हो गया है कि विद्या बच्ची की मौसी हैं। विद्या ने यह भी कहा कि भले ही वह उनकी बेटी न हों, लेकिन वह अपनी बहन के बच्चों को अपनी दुनिया मानती हैं। बता दें कि पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की अफवाहें उड़ चुकी हैं।
एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ 11 साल पहले की थी शादी
बता दें कि विद्या बालन ने साल 2012 में 14 दिसंबर को सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी। एक्ट्रेस के पति यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सीईओ हैं। वहीं एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं है। दुनिया की इतनी आबादी है, अगर कुछ लोगों के बच्चे नहीं होंगे तो क्या गलत है?
विद्या बालन वर्कफ्रंट
वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह फिल्म ‘नीयत’ में नजर आई थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब विद्या अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लवर्स’को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह इलियाना डिक्रूज और प्रतीक गांधी के साथ नजर आएंगी।