Urvashi Rautela and Rishabh Pant: स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant Accident) 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट में घायल हो गए। उनकी कार जलकर खाक हो गई और क्रिकेटर की पीठ और माथे पर गंभीर चोटें आई। सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट खिलाड़ी के लिए लोग दुआ मांग रहे हैं। इसी के साथ सबको ऋषभ पंत को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के रिएक्शन का भी बेसब्री से इंतजार था। पहले उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर ‘दुआ कर रही हूं’ लिखा। अब उन्होंने ट्विटर पोस्ट शेयर किया है, जिसपर लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
उर्वशी ने ट्विटर पर लिखा,”मैं तुम्हारी और तुम्हारे परिवार की सलामती की दुआ करती हूं।” इस ट्वीट को लोग ऋषभ पंत से जोड़ रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को समझ नहीं आ रहा कि एक्ट्रेस ने ये ट्वीट ऋषभ पंत के लिए किया है,या पीएम मोदी और पेले के लिए। बता दें कि 30 दिसंबर की सुबह ही ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ और देश के प्रधान मंत्री की मां और महान फुटबॉलर पेले का निधन हुआ।
यूजर्स के कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा,”अब तो भाई जल्दी ठीक हो जाएंगे।” अन्य ने लिखा,”इनकी दुआ बहुत जरूरी है।” क्रिश नाम के यूजर ने लिखा,”अगर आपने दिल से दुआ की तो वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।” रचित ने लिखा,”अगर इंस्टाग्राम पर भी अपनी फोटो पोस्ट करने की बजाय ऐसा पोस्ट कर देते तो अच्छा होता।”
क्या है उर्वशी और ऋषभ का कनेक्शन?
लंबे समय से उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे के बारे में टिप्पणी करने को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि कहा जाता है कि दोनों चार साल पहले एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। लेकिन किसी वजह से इनका रिश्ता नहीं चल पाया।
उर्वशी ने एक बार कहा था कि आरपी उनके होटल के रिसेप्शन में उनसे मिलने का इंतजार कर रहे थे और वह सो गईं और मिल नहीं पाईं। इस बात पर ऋषभ ने इंस्टाग्राम स्टोरी डालकर उर्वशी पर तंज कसा था और कहा था ऐसा कभी नहीं हुआ।
फिर उर्वशी ने भी जवाब में इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऋषभ पंत को छोटू कहते हुए उन्हें बैट बॉल पर ध्यान देने की सलाह दी थी। तब से दोनों के फैंस के बीच भी सोशल मीडिया पर वॉर जारी है।