बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने कई फिल्मों में काम किया है। वह अपने जमाने की सुपरहिट अभिनेत्रियों में से एक थीं। एक्ट्रेस ने ‘रोटी कपड़ा और मकान’,’अनुराग’ जैसी कई शानदार फिल्में दी है। उस दौर में मौसमी एक्टिंग के साथ अपने तेज स्वभाव के लिए भी जानी जाती थीं। ऐसे में आज हम आपको उनका और राजेश खन्ना का एक ऐसा किस्सा ढूंढकर लाए हैं। जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।

दरअसल राजेश खन्ना ने मौसमी चटर्जी की प्रेग्नेंसी और बच्चे को लेकर कुछ तंज कसा था, जिससे एक्ट्रेस बौखला गई थीं और एक्ट्रेस ने ‘काका’ को उसी लहजे में जवाब दिया था। इस बात का खुलासा खुद मौसमी चटर्जी ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। क्या है पूरा किस्सा आइए आपको बताते हैं।

जब राजेश खन्ना ने कसा मौसमी चटर्जी पर तंज

मौसमी चटर्जी ने लेहरे रेट्रो को दिए इंटरव्यू में राजेश खन्ना को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे। एक्ट्रेस ने बताया था कि राजेश खन्ना बहुत अच्छे से जानते थे कि उनकी शादी जयंत मुखर्जी से हुई थी। मौसमी की सिर्फ 15 साल की उम्र में शादी हो गई थी। जब वह 18 साल की थीं, तब उन्होंने अपनी पहली बेटी मेघा को जन्म दिया था। जब मौसमी जया को जन्म देने वाली थीं तो एक बार राजेश खन्ना ने उनसे सवाल किया था कि  ‘क्या वह विनोद मेहरा के बच्चे की मां बनने वाली हैं? या बच्चा पति का है।’ ये सुनते ही मौसमी को गुस्सा आ गया था।

एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब

इसके बाद एक्ट्रेस ने तुरंत की राजेश खन्ना को जवाब देते हुए कहा था कि डिंपल कपाड़िया की जो बेटियां हैं, वो आपसे हैं या फिर ऋषि कपूर से हैं? राजेश खन्ना को जरा भी अंदाजा नहीं था कि मौसमी चटर्जी उनसे ऐसा कुछ कह देगीं।  अपने सवाल के जवाब में मौसमी का सवाल सुनते ही राजेश खन्ना हैरान रह गए थे।

राजेश खन्ना ने की थी एक्ट्रेस की तारीफ

वहीं एक्ट्रेस ने आगे बताया था कि वह राजेश खन्ना के आखिरी दिनों में उनसे मिलने गई थीं तब राजेश खन्ना ने उनकी छोटी बेटी के सामने उनकी तारीफ की थी। राजेश खन्ना ने पायल से कहा था कि ‘तुम्हारी मां पागल है, लेकिन वो किसी से डरती नहीं। वो किसी की बकवास नहीं सहती।’

पति को ठहराया बेटी की मौत का जिम्मेदार

बता दें, मौसमी चटर्जी की दो बेटियां पायल और मेघा थीं, लेकिन, 2019 में पायल का निधन हो गया। बेटी की मौत से मौसमी काफी वक्त तक सदमे में रही थीं। अभिनेत्री ने अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार उनके पति यानी दामाद को ठहराया था। पायल 2017 से ही कोमा में थीं और फिर दिसंबर 2019 में उनका निधन हो गया।