असित मोदी का पसंदीदा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। लंबे समय तक इस शो से जुड़े होने के कारण लोगों की इमोशंस भी इसके साथ काफी जुड़ चुके हैं। शो के किरदार लोगों के लिए काफी महत्व रखते हैं। शो के हर कैरेक्टर की अपनी खास फैंन फॉलोइंग है। वहीं लंबे समय से दर्शक शो की जान दयाबेन यानी दिशा वकानी के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि दिशा वकानी यानि दयाबेन को कैंसर हो गया है। इस खबर को सुनते ही उनके फैंस का झटका लगा है। लेकिन ये खबर कितनी सच है, इस बारे में जेठालाल ने खुलासा किया है।
जेठालाल ने बताई खबर की सच्चाई
हाल ही में खबर आ रही है कि दिशा वकानी को थ्रोट कैंसर हुआ है। कहा जा रहा है कि शो में लंबे समय तक उनकी अजीबोगरीब आवाज के कारण दिशा वकानी को यह समस्या हुई है। अब इस पर दिशा के रील लाइफ पति जेठालाल ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए खबर की सच्चाई बताई है। उन्होंने कहा कि मुझे सुबह से लगातार कॉल्स आ रहे हैं। हर बार कुछ ना हर बार किसी ऊटपटांग खबर को फैलाने की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है इसको और बढ़ावा नहीं देना चाहिए। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि ये सब अफवाह है, और इसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।
दिशा के भाई ने भी किया रिएक्ट
दिलीप जोशी के बाद दिशा के भाई मयूर ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि ये खबर पूरी तरह से अफवाह है। मैं दिशा के फैंस से रिक्वेस्ट करता हूं कि वो इस तरह की अफवाहों पर विश्वास ना करें और इससे बिल्कुल ना घबराएं। मैं दिशा के संपर्क में हूं और अगर इस कैंसर की खबर में कोई सच्चाई होती, तो मैं इसे जानने वाला पहला इंसान होता। दिशा पूरा तरह से स्वस्थ्य हैं और सच कहूं तो वो जानती हैं कि इस तरह की अफवाहों से कैसे निपटना है।
तंबाकू से कैंसर होता है आवाज निकालने से नहीं- असित मोदी
इसी के साथ शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा है कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। सोशल मीडिया पर लोग लाइक्स और कमेंट के लिए ऐसी हरकतें करते हैं। ऐसी खबरें फैलाते हैं। तंबाकू खाने से कैंसर होता है ना कि आवाज निकालने से। ऐसे तो सब मिमिक्री करने वाले डर जाएंगे।