South Superstar Prabhas: साउथ सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘साहो’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज को लेकर फैन्स बेहद उत्साहित हैं। वहीं अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं ‘साहो’ की रिलीज के बाद प्रभास शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं। प्रभास की शादी की खबरों के सामने आने के बाद फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘साहो’ रिलीज के बाद प्रभास यूएस बेस्ड बिजनेसमैन की बेटी संग सात फेरे ले सकते हैं। हालांकि अभी तक प्रभास की ओर से शादी की खबरों पर कोई बयान नहीं आया है। कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में प्रभास से शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसे अपना निजी मामला बताया था। प्रभास ने कहा था कि वह इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं।
प्रभास की शादी की खबरें इसके पहले भी आ चुकी हैं। साल 2018 में ऐसी खबरें थीं कि प्रभास साउथ हीरो के रिश्तेदार के यहां रिश्ता जोड़ने जा रहे हैं। यह साउथ हीरो कोई और नहीं बल्कि एक्टर चिरंजीवी थे। कहा जा रहा था कि प्रभास चिरंजीवी की भांजी संग सात फेरे लेने जा रहे हैं। हालांकि साउथ हीरो ने इन खबरों को अफवाह करार दिया था।
प्रभास का नाम साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी संग भी जुड़ चुका है। बाहुबली-2 की रिलीज के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि प्रभास-अनुष्का एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा था कि दोनों की साल 2017 में सगाई भी हो चुकी है। हालांकि प्रभास-अनुष्का ने इन खबरों को अफवाह बताते हुए एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताया था।
बता दें कि प्रभास की ‘साहो’ पहले 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। हालांकि इस दिन अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ और जॉन अब्राहम की ‘बटला हाउस’ रिलीज होने के कारण मेकर्स ने ‘साहो’ की रिलीज डेट आगे खिसका दी है। अब फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।