फिल्म स्त्री को लेकर खबर आ रही हैं कि इसका दूसरा पार्ट जल्द आने वाला है। स्त्री के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने हाल ही में फिल्म भेड़िया बनाई। जिसके अंत में राजकुमार राव और अपारशक्ति खुराना को दिखाया गया। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों जल्द ही फिल्म ‘स्त्री’ के सिक्वल की शूटिंग करने वाले हैं।
साल 2018 में आई फिल्म स्त्री को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। सूत्रों की मानें तो ‘स्त्री-2’ ओरिजनल स्टार कास्ट के साथ 2023 में शूट किया जाएगा। इस पार्ट में विक्की (राजकुमार राव) के दोस्त बने बिट्टू (अपारशक्ति खुराना) और अभिषेक बनर्जी भी नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म के कलाकार अन्य प्रोजेक्ट में व्यस्त होने के कारण शूट को देरी से किया जा रहा है, लेकिन फिल्म की प्री-प्रोडक्शन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
फिल्म की शूटिंग लोकेशन को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग 4 शहरों में की जाएगी। ये फिल्म लेखक-निर्देशक-निर्माता जोड़ी राज निदिमोरु और कृष्णा डीके ने लिखी है। फिल्म हॉरर कॉमेडी है। पहले पार्ट में श्रद्धा कपूर अहम किरदार में थीं, इस बार भी दर्शक उन्हें फिल्म में देखना चाहते हैं।
आपको बता दें कि प्रोड्यूसर ने दिनेश विजन ने इससे पहले ‘स्त्री’, ‘रूही’ और ‘भेड़िया’ फिल्में बनाई हैं। जिनमें से ‘स्त्री’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। बाकी अन्य दो फिल्में ‘रूही’ और ‘भेड़िया’ दर्शकों को खासा पसंद नहीं आईं।
हालांकि फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें ‘स्त्री-2’ के बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिल्म मेकर्स की टीम की ओर से उन्हें संपर्क नहीं किया गया है।
बता दें कि हाल ही में राजकुमार राव ‘मोनिका ओह माई डार्लिंग’ में नजर आए थे। फिल्म में लोगों ने उनके किरदार और एक्टिंग को बहुत सराहा था। वहीं अपारशक्ति कुछ समय पहले आई फिल्म ‘धोखा’ में दिखे थे। अभिषेक बनर्जी ने भी कुमुद मिश्रा स्टारर ‘नजर अंदाज’ में बेहतरीन प्रदर्शन किया। एक्टर्स की इस जोड़ी को देखने के लिए फैंस बेताब हैं।
