बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर-3 को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
फिल्म का टीजर देखने के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। इसी बीच सलमान खान ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखने के बाद एक्टर की शादी के कयास लगाए जाने लगे हैं।
सलमान ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि फोटो में महिला का फोटो रिवील नहीं किया गया है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि सलमान खान ने सफेद कलर का आउटफिट पहना हुआ है, और साथ खड़ी हुई महिला ने भी सफेद रंग के कपड़े पहनकर अभिनेता के साथ ट्विनिंग की है।
जिस पर एक डेट भी लिखी हुई है। 27/12, जो कि सलमान की बर्थडे की तारीख है। इस फोटो में सलमान खान काफी हैंडसम लग रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा है कि ‘मैं हमेशा आपकी पीठ थपथपाऊंगा’।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सलमान खान की यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस पर लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘क्या सलमान खान शादी करने जा रहे हैं?’ एक ने लिखा कि ‘भाई ने शादी कर ली क्या?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘भाईजान को अपनी जान मिल गई।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ”भाभी रिवील भाईजान। एक यूजर ने लिखा कि ‘भाई आप शादी मत कर लेना आप ही सिंगल लोगों का आखिरी मोटिवेशन हो।’ वहीं कुछ लोगों का मनना है कि तस्वीर में नजर आ रही लड़की कोई और नहीं बल्कि उनकी भांजी है। इसके अलावा कुछ लोगो का कहना है कि फोटो में जो लड़की नजर आ रही है वह शहनाज गिल हैं।
वहीं सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही टाइगर-3 में नजर आएंगे। इस फिल्म में कटरीना कैफ भी अहम भूमिका में हैं। सलमान खान की यह फिल्म दिवाली 2023 के मौके पर रिलीज होने वाली है।