साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों फिल्म ‘गुडबाय’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। फिल्म की रिलीज के बाद रश्मिका छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंच गई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो पानी में मस्ती करती दिख रही हैं। लेकिन फैंस ने इन तस्वीरों में जो चीज नोटिस की वो है रश्मिका की आंख पर लगा हुआ चश्मा।

क्या रश्मिका ने लगाया विजय देवरकोंडा का चश्मा?

फैंस का दावा है कि ये चश्मा विजय देवरकोंडा का है और दोनों साथ में वैकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। दरअसल हाल ही में रश्मिका को एयरपोर्ट पर देखा गया था और उनके कुछ समय बाद विजय देवरकोंडा भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। जिस वक्त विजय को एयरपोर्ट पर देखा गया, उन्होंने वही चश्मा लगाया हुआ था।

अब रश्मिका की तस्वीर देख फैंस को यकीन हो गया है कि दोनों इस वक्त साथ हैं और एक्ट्रेस की फोटो विजय ही क्लिक कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर काफी चर्चे हो रहे हैं।

हालांकि विजय देवरकोंडा ने अपनी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है। जिससे फैंस के हाथ अन्य कोई सबूत नहीं लग पा रहा है। बता दें कि दोनों के रिश्ते को लेकर पहले भी कई बार खबर आ चुकी है। लेकिन दोनों ने ही कभी इसपर खुलकर कोई बात नहीं की है। हाल ही में देवरकोंडा ‘कॉफी विद करण’ में आए थे, जहां करण ने उनसे उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल किए, लेकिन देवरकोंडा ने बात को संभाल लिया और सही जवाब नहीं दिया।

गौरतलब है कि विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने एक साथ कई फिल्में की हैं। दोनों की जोड़ी को फिल्म दोनों फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ में काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा वो ‘गीता गोविंदम’ में एक साथ दिखे थे।

दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका इन दिनों बॉलीवुड फिल्म ‘गुडबाय’ में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता हैं। वहीं विजय देवरकोंडा ने हाल ही में फिल्म ‘लाइगर’ में काम किया। इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे नजर आई थीं। बता दें कि रश्मिका और देवरकोंडा ने इन फिल्मों से बॉलीवुड में डेब्यू किया।