साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में काफी पसंद किया गया है। संदीप वांगा के निर्देशन में बनी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। फिल्म में रश्मिका मंदाना के काम को काफी सराहा गया है। रश्मिका अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं।

अपनी एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा को डेट कर रही है। हालांकि दोनों में से कभी किसी ने भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। कई मौकों पर दोनों को साथ में स्पॉट किया गया है। पिछले महीने रणबीर कपूर ने भी विजय के साथ रश्मिका के रिश्ते की पुष्टि की थी। दोनों संदीप रेड्डी वांगा के साथ एनिमल को प्रमोट करने के लिए अनस्टॉपेबल विद एनबीके में दिखाई दिए, जब रणबीर ने रश्मिका और विजय के बारे में कुछ बाते शेयर की थीं।

वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रश्मिका और विजय जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और दोनों जल्द ही सगाई करने वाले हैं। वहीं एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी एक यूजर को अपनी शादी को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है कि उनकी शादी चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं।

रश्मिका ने शादी को लेकर क्या कहा

दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा था कि “आप हमारी नेशनल क्रश हैं मैम। मुझे उम्मीद है कि एक दिन मुझे तुम्हारे जैसी पत्नी मिलेगी।’ इस ट्वीट पर रश्मिका ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि ओह.. जब मैं शादी करूंगी, तो मुझे उम्मीद है कि मेरा पति भी मुझे एक अद्भुत पत्नी के रूप में सोचेगा।”

विजय और रश्मिका लवस्टोरी

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना फिल्म ‘गीता गोविंदम’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे। खबरें है कि रश्मिका मंदाना हर एक त्यौहार पर विजय देवरकोंडा के घर आती हैं। वहीं उनकी सगाई को लेकर खबरें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्र के हवाले से बताया गया कि सगाई फरवरी के दूसरे सप्ताह में होगी। हालांकि, इस खबर में कितनी सच्चाई है यह तो वक्त आने पर ही पता चलेगा।

रश्मिका और विजय की आने वाली फिल्में

रश्मिका मंदाना फिल्म ‘पुष्पा 2’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह ‘रेम्बो’ नाम की तेलुगू फिल्म का भी हिस्सा होंगी। वहीं विजय हाल ही में फिल्म ‘खुशी’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु लीड रोल में थी। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फैमिली स्टार’ को लेकर सुर्खियों में हैं।