Rakhi Sawant Marriage: कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत अक्सर अपने बयानों और तस्वीरों के कारण सुर्खियों में रहती हैं। पिछले कुछ वक्त से राखी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते महीने गुपचुप एक होटल के कमरे में शादी रचाने वाली राखी की शादी के टूटने के कयास सोशल मीडिया पर लग रहे हैं। दरअसल राखी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया है। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स उनसे उनकी शादी टूटने की बात पूछ रहे हैं।
राखी ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक लड़की उदास बैठी हुई है। फोटो पर लिखा है- जब सभी चीजें खराब हो रही हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। असल में भगवान ने सरप्राइज पार्टी देने के लिए लाइट्स को ऑफ किया होता है। इतना ही नहीं इसके बाद राखी ने एक अन्य तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक लड़की रोते हुए नजर आ रही है। वहीं एक दूसरी सैड तस्वीर को राखी ने शेयर किया है।
राखी की इन तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स की बौछार लगा दी है। एक यूजर ने लिखा- क्या शादी टूट गई? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- तलाक हो गया क्या? वहीं एक यूजर ने लिखा- राखी किसी दिन तो सीरियस हो जाया करो। तलाक हो गया क्या। वहीं राखी के कई फैन्स ने उनके सपोर्ट में भी कमेंट किया है। फैन्स का कहना है कि वह किसी भी परिस्थिति में रहें, वह उनके साथ हैं।
खास बात यह है कि राखी ने एक वीडियो में अकेले हनीमून जाने की बात कही है। राखी ने कहा, ”मैं अकेले अगले वीक लंदन जा रही हूं। मैं हनीमून पर जा रही हूं। इस बार मैं हूं। मैंने कंगना की फिल्म क्वीन में देखा था कि वह अकेले हनीमून गई थीं। इसलिए अब मैं भी अकेले जा रही हूं। बहुत मजा आने वाला है।”
[bc_video video_id=”6074658346001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
बता दें कि राखी सावंत ने 28 जुलाई को मुंबई के होटल में एक एनआरआई से गुपचुप शादी की थी। राखी के पति का नाम रितेश बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक राखी ने अपने पति संग एक भी तस्वीर शेयर नहीं की है।