Priyanka Chopra pregnancy Rumours: प्रियंका चोपड़ा को लेकर बीते कुछ दिन पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि वह मां बनने वाली हैं। प्रियंका की तस्वीरों को देखने से उनका ‘बेबी बंप’ भी नजर आ रहा था। जिसके बाद बी-टाउन में प्रियंका और निक के माता-पिता बनने की चर्चा तेज हो गई थी। हालांकि प्रेग्नेंसी की खबरों पर प्रियंका चोपड़ा ने चुप्पी साधे रखी। लेकिन अब एक्ट्रेस की मां मधु चोपड़ा ने बेटी की प्रेग्नेंसी की हकीकत बताई है।

मधु चोपड़ा के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा के मां बनने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। मधु ने कहा, ”तस्वीर लेने का एंगल खराब था। ऑउटफिट अच्छा था। केवल कुछ ही तस्वीरों में ऐसा लग रहा था, बाकि की फोटोज ठीक थीं। कैमरे का एंगल का दोष है।” प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म ‘इज नॉट इट रोमांटिक’ के प्रमोशन के लिए इवेंट का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान प्रियंका ने लूज ड्रेस पहनी हुई थी। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि वह मां बनने वाली हैं। मधु ने आगे बताया, ”मैंने प्रियंका से फोन पर बात की। उसने बताया कि वह काफी थकी हुई थी। मैंने उससे पूछा कि लोग क्या कह रहे हैं। उसने कहा- मम्मा, मुझे ब्रेक दीजिए।”

खास बात यह है कि प्रियंका ने फिल्म प्रमोशन के दौरान भी फैमिली प्लानिंग को लेकर सवाल पूछा गया था। प्रियंका ने सवाल के जवाब में कहा था, ”नहीं, मेरा परिवार बहुत खुश है और फाइनली मैं शादी-शुदा हूं। बेशक फैमिली प्लानिंग को लेकर हम सही समय पर बात करेंगे। हम भी चाहते हैं। यह जब होना होगा, हो जाएगा।” बता दें कि प्रियंका चोपड़ा फिल्म ‘इज नॉट इट रोमांटिक’ में योगा एंबेसडर का रोल अदा कर रही हैं। फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

प्रियंका चोपड़ा ने डॉगी के लिए डिजाइन करवाई स्पेशल विंटर जैकेट, कीमत सुनकर रह जाएगें हैरान