बीते कुछ समय से बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की प्रेग्नेंसी की खबरें आ रही हैं। एक के बाद एक एक्ट्रेस फैंस को गुड न्यूज दे रही हैं। दीपिका पादुकोण को लेकर कयास लग रहे थे कि वह मां बनने वाली हैं। जिसके बाद दीपिका और रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की। अब कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें तेज हो गई हैं। इसी बीच उनका एयरपोर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस दावा कर रहे हैं कि एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं।

एयरपोर्ट वाले वीडियो में कटरीना ने पोल्का डॉट्स वाली व्हाइट कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनी है और उसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लैक लेदर जैकेट पहनी है। कहा जाता है कि मोटापे को छिपाने के लिए पोल्का डॉट वाली ड्रेस पहनी जाती है, ऐसे में कटरीना को लेकर फैंस का शक यकीन में बदल रहा है। यूजर्स कटरीना के इस वीडियो पर कमेंट्स कर प्रेग्नेंसी की बात कर रहे हैं।

यूजर्स के कमेंट्स

लक्ष्मी चौधरी नाम की यूजर ने लिखा,”प्रेग्नेंसी ड्रेस।” अन्य यूजर ने लिखा,”बेबी बंप छिपाने के लिए ये ड्रेस पहनी है।” एक यूजर ने लिखा,”दीपिका के बाद अब जल्द ये भी फैंस को गुड न्यूज देने वाली हैं।”

इसके अलावा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सुहर्षी गुप्ता ने कटरीना के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर को और भी हवा मिल गई है। ये तस्वीरें वुमन क्रिकेट लीग की हैं और इसमें कटरीना ने यूपी वॉरियर्स की टीशर्ट पहनी है। तस्वीरों में कटरीना हल्की हेल्दी दिख रही हैं और उनका बेबी बंप भी दिख रहा है।

दीपिका पादुकोण और रणवीर से पहले ऋचा चड्ढा और अली फजल ने भी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। इसके अलावा हाल ही में अनुष्का शर्मा ने भी बेटे को जन्म दिया है। इसके साथ ही परिणीति चोपड़ा को लेकर भी दावे किए जा रहे हैं कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। हालांकि उनकी तरफ से इसपर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।