टीवी पर कई कॉमेडी शो प्रसारित किए गए लेकिन ‘द कपिल शर्मा शो’ जैसी लोकप्रियता किसी भी शो को नही मिल पाई। शो की बराबरी करने लिए कई लोगों ने किस्मत अजमाई लेकिन कपिल शर्मा के शो के रेटिंग के आस पास भी नहीं पहुंच पाए। अब खबर आ रही है कि एक नया कॉमेडी शो शुरू होने जा रहा है जो ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है।
सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहे नए कॉमेडी शो ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ (India’s Laughter Champion) का टीजर जारी हो चुका है जो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। इस शो के शुरू हो जाने से कपिल शर्मा शो की टीआरपी और व्यूवरशिप दोनों बंट सकती है। खबर तो यह भी आई है कि कपिल शर्मा शो कुछ दिनों के लिए बंद भी हो सकता है।
दरअसल कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ यूएस टूर पर जाने वाले हैं। इसी वजह से टीम की पूरी कोशिश जारी है कि कपिल शर्मा के जाने से पहले, पहले से ही कई शो शूट कर लिए जाएं जो जून और जुलाई के महीने में टेलिकास्ट किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, इस दौरान शो कुछ दिनों के लिए बंद भी हो सकता है। हालांकि इससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहे नए कॉमेडी शो के साथ ही अब ये चर्चाएं भी तेज हो गईं है कि क्या नवजोत सिंह सिद्धू भी वापसी करने जा रहे हैं? कयास लगाए जा रहे हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू सोनी टीवी के नए कॉमेडी शो में जज की भूमिका में नजर आ सकते हैं। हालांकि ये भी अभी तक सिर्फ कयास ही है।
‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ का टीजर देखकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘मतलब अब कपिल शर्मा खत्म?’ माही नाम की यूजर ने लिखा कि ‘लगता है कि सिद्धू पाजी वापस आने वाले हैं।’ एसके नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुझे लगता था कि कपिल शर्मा को कॉमेडी सर्कस का कोई सीजन रिप्लेस करेगा लेकिन यह भी ठीक है।’
गुरप्रीत सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब इंडियाज लाफ्टर चैंपियन की वापसी हो रही है और सिद्धू पाजी भी आ रहे हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘चलो कपिल शर्मा बंद होने जा रहा है, अब अपने शो में मुगलों को प्रमोट नहीं कर पाएगा।’