गॉसिप गलियारों में जहां एक तरफ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक तलाक की खबरें जोरों पर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और रैपर बादशाह के रिलेशनशिप की चर्चा भी हो रही है। दोनों को अक्सर ही साथ में स्पॉट किया जाता है। ये तो सब जानते हैं कि बादशाह और हानिया काफी अच्छे दोस्त हैं।
हानिया-बादशाह की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें कई बार देखा गया है। अब हाल ही में हानिया ने बादशाह से लिंकअप की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है।
बादशाह संग रिश्ते पर क्या बोलीं हानिया?
बीबीसी एसिया नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में हानिया आमिर से जब पूछा गया कि आज कल वह किस गाने को लेकर ऑब्सेस्ड हैं? इस सवाल पर हानिया ने बादशाह, हितेश और करण औजला के गाने ‘गॉड डैम’ का नाम लिया। हानिया के जवाब पर होस्ट ने कहा कि ‘ऐसा जवाब देकर अटकलों को और हवा दे रही हैं। होस्ट ने आगे कहा कि वह ऐसा इसलिए कह रही हैं क्योंकि बादशाह उनके दोस्त हैं और वह दुबई में उनके साथ पार्टी करती हैं और कुछ लोगों को लगता है कि आप रिलेशनशिप में हैं तो हानिया हंस पड़ीं।’
हानिया आमिर ने आगे कहा कि ‘नहीं वो बेहतरीन गाना है। मेरी प्रॉब्लम बस इतनी है कि मैं शादीशुदा नहीं हूं। अगर मैं शादीशुदा होती तो इन अफवाहों से बच जाती। ये सच है कि हां, मैं उनकी अच्छी दोस्त हूं।’
हानिया और बादशाह की ऐसे हुई थी मुलाकात
वहीं हानिया से जब पूछा गया कि उनकी बादशाह से उनकी मुलाकात कैसे हुई? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि ‘ये पर्सनल सवाल है। उन्होंने मेरी इंस्टाग्राम रील पर कमेंट किया और किसी दोस्त ने मुझसे कहा, शायद बादशाह ने तुम्हारी पोस्ट लाइक की है। मैंने कहा-सच में? और फिर देखा तो उन्होंने मुझे इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज किया हुआ था और हमने थोड़ी बहुत बातचीत की। बादशाह मेरे अच्छे दोस्त हैं। वो सिंपल और अच्छे इंसान हैं। वो रियल हैं। सच बताऊं तो जब मैं लो फील करती हूं और सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट नहीं करती तो वो मुझसे पूछते कि क्या हुआ, कुछ गड़बड़ है?’