टेलीविजन कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आज भी शो के फैंस को दयाबेन का काफी बेसब्री से इंतजार है। हर कोई सिर्फ और सिर्फ अभिनेत्री दिशा वकानी की वापसी की गुड न्यूज़ का वेट कर रहा है। साल 2008 से प्रसारित हो रहे इस शो मे दयाबेन लीड करेक्टर्स में शामिल रही हैं। दिशा के शो छोड़ने की खबर ने ही फैंस को काफी निराश कर दिया था इसके बाद से दिशा की वापसी की खबरों को लेकर तमाम अटकलें लगाई जाती रही हैं।

दरअसल, दिशा वकानी ने साल 2017 में इस शो को अलविदा कहा था। इसके बाद वो इस शो में दिखाई नहीं दीं। उस वक्त दिशा प्रेग्नेंट थीं और उन्होंने अपने बेटी के लिए मैटरनिटी ब्रेक लिया था। लेकिन फैंस को इंतजार था कि वो अपने मैटरनिटी ब्रेक के बाद इस शो में फिर से धमाकेदार वापसी करेंगी लेकिन फैंस का ये इंतजार सालों बाद भी पूरा नहीं हुआ है।

दिशा वकानी का किरदार ‘दयाबेन’ भारत के हर घर में मशहूर है. फैंस दिशा को असली नाम के बजाय दयाबेन नाम से ही पहचानते हैं। बताया जाता है कि शो के मेकर्स ने दिशा की वापसी के लिए खूब जोर आजमाइशें की हैं लेकिन कॉन्ट्रैक्ट पर बात नहीं बन पाई हैं। दिशा वकानी के कारण शो की टीआरपी पर भी काफी असर देखने को मिला है।

बताया जा रहा है कि दिशा के पति के कारण उनका शो में कमबैक नहीं हो पा रहा है। शो में वापसी के लिए उन्होंने मेकर्स के सामने लंबी-चौड़ी डिमांड लिस्ट रख दी है। इसमें पहली डिमांड तो यही है कि दिशा को प्रति एपिसोड 1.5 लाख रुपये फीस दी जाए। दूसरी डिमांड ये है कि एक्ट्रेस दिन में सिर्फ 3 घंटे ही काम करेंगी। तीसरी डिमांड ये है कि सेट्स पर दिशा की बेबी के लिए एक नर्सरी हो जहां बच्चा और नैनी रहेंगी।

तीन डिमांड के कारण दिशा फिलहाल शो में वापसी नहीं कर पा रही हैं. हालांकि आपको बता दें कि ये नखरे देखते हुए मेकर्स ने शो में दिशा का कोई रीप्लेसमेंट करना का भी ट्राय किया था इसके लिए ऑडिशंस भी किए गए थे लेकिन इसपर भी बात नहीं बन पाई।

कहा जाता है कि दिशा की पॉपुलैरिटी और फिर इस रोल के लिए किसी अन्य एक्टर का ना मिलना मेकर्स के लिए बड़ा सिरदर्द बन गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा वकानी के हसबैंड आज भी सीरियल के मेकर्स के साथ कॉन्टेक्ट में हैं।