बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उन्हें बॉलीवुड की क्वीन के नाम से जाना है। कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज और बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में कंगना ने करण जौहर की ‘रामायण’ की कास्टिंग में को लेकर कड़ी टिप्पणी की थी।

कंगना के इस बयान के बाद काफी बावाल मचा था। इसी बीच खबर आई है कि कंगना रनौत शादी करने जा रही हैं। एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह शादी के कार्ड बांटती नजर आ रही हैं। आखिर क्या है पूरा मामला, आइए आपको बताते हैं।

शादी करने जा रही हैं कंगना रनौत

दरअसल, सेलेब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना रनौत के ऑफिस के बाहर मीडिया की भीड़ लगी है और बैकग्राउड काफी सजा हुआ नजर आ रहा है।

वीडियो में एक रिपोर्टर बोल रहा है, ‘जैसा की आप देख सकते हैं कि कंगना रनौत का ऑफिस दुल्हन की तरह सजा हुआ है तो क्या यह सच है कि कंगना रनौत आखिरकार शादी कर रही हैं?’ तभी कंगना रनौत पीछे से एक कार में एंट्री लेती हैं, जब मीडिया कंगना से पूछती है कि क्या शादी की बात सच है तो इस पर एक्ट्रेस रिएक्शन देते हुए कहती हैं, ‘खबरें तो आप लोग फैलाते हो, मैं तो सिर्फ खुशखबरी देती हूं।’ इसके बाद वह एक कार्ड उठाती हैं और मीडिया को देते हुए कहती हैं, ‘आप सब आइयेगा जरूर।’

क्या है वीडियो की सच्चाई

कंगना रनौत ने जो पैप्स को कार्ड दिया है। उस पर लिखा था। ‘टीकू वेड्स शेरू।’ बता दें कि इस वीडियो के जरिए कंगना रनौत अपने प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ का प्रमोशन कर रही थीं। अवनीत कौर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ का निर्देशन जहां साईं कबीर ने किया है तो वहीं फिल्म को कंगना रनौत ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 23 जून को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है।

कंगना रनौत वर्कफ्रंट

बात करें कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना रनौत देश की पूर्व प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी के रोल में दिखेंगी। कंगना ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ के डायरेक्शन खुद किया है। इसी के साथ वह तेजस में भी दिखाई देंगी।