रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। शो को लेकर आए दिन नए-नए अपडेट सामने आते रहते हैं। शो की शुरूआत से ही टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच चल रहे झगड़े रोजाना बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं अंकिता आए दिन दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत संग ब्रेकअप को लेकर भी कुछ ना कुछ खुलासे करती नजर आती हैं। अब मंगलवार के लेटेस्ट एपिसोड में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद से वह काफी चर्चा में आ गई हैं। बिग बॉस 17 के कंटस्टेंट को ऐसा लगने लगा है कि वह प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं।

जिग्ना और रिंकू, अंकिता की बात सुनने के बाद काफी उत्साहित हो गईं। तो वहीं वरुण एक्ट्रेस का ध्यान रखने लगे। इतना ही नहीं अंकिता खुद इस दौरान शर्माती नजर आईं। हांलाकि अंकिता अभी इस बारे में खुलकर बात नहीं की है और ना ही अपने पति विक्की को कुछ भी इस बारे में बताया है।

क्या मां बनने वाली हैं अंकिता लोखंडे?

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने दो साल पहले साल 2021 में विक्की जैन से शादी की थी। शादी के बाद कई बार अंकिता के प्रेग्नेंट होने के रूमर्स सामने आ चुके हैं। वहीं अब बिग बॉस हाउस से भी ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अंकिता लोखंडे प्रग्नेंट हैं। दरअसल बीते एक एपिसोड में अंकिता तहलका और अरुण के साथ खड़ी थीं। तभी अंकिता को कहते हुए सुना गया कि ‘अच्छा नहीं लग रहा है। रोज शाम को उल्टी-उल्टी जैसा लग रहा है।’ इस पर रिंकू बोलीं,’ क्या बात कर रही हो।’ इस पर अंकिता कहती हैं कि ‘नहीं नहीं वैसा कुछ नही है। मुझे लग रहा है कि कुछ और गड़बड़ तो नहीं।’ इस पर रिंकू कहती है कि ‘अच्छी गड़बड़ होगी।’ इस पर अंकिता कहती हैं कि ‘मुझे भी ऐसा लग रहा है।’

रिंकू रखेंगी अंकिता का ख्याल

इस पर अरुण ने अंकिता से पूछा कि ‘अंकिता जी आप खड़ी मत रहो आपको कुर्सी लाकर दूं।’ इस पर अंकिता कहती है ‘नहीं नहीं। रिंकू मैम ऐसा मत सोचो यार मुझे डर लग रहा है।’ वहीं रिंकू बोलीं कि ‘तुम परेशान मत हो हम तुम्हारा पूरा ध्यान रखेंगे।’ फिलहाल इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा पर फैंस एक्ट्रेस को लेकर काफी खुश हो गए हैं.