उदयपुर घूमने और शाही महल के नजारों का लुत्फ उठाने के बाद, निर्देशक फराह खान और उनके कुक दिलीप अब शार्क टैंक इंडिया के पूर्व शार्क अशनीर ग्रोवर और माधुरी जैन ग्रोवर से मिलने नई दिल्ली गए। फराह ने अपने व्लॉग में उनके आलीशान घर का टूर करवाया जो बेहद बड़ा और आलीशान था। अशनीर की मां ने फराह के लिए अपने हाथों से स्वादिष्ट पकवान बनाए। अशनीर के घर का हर एक कोन उनकी तस्वीरों से भरा था और इसे लेकर फराह ने उनकी चुटकी भी ली। इसके साथ ही अशनीर के घर का जो डाइनिंग टेबल एक समय पर बहुत चर्चा में रहा था, उसके बारे में भी फराह ने पता लगाया।

ये है 10 करोड़ के डाइनिंग टेबल की सच्चाई

फराह को अशनीर ने वो डाइनिंग टेबल दिखाया जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही थी। फराह ने टेबल को छूने से पहले इजाजत ली और अशनीर से पूछा कि क्या इसकी कीमत वाकई इतनी है। अशनीर ने जवाब दिया, “मीडिया मेरे बारे में कुछ छापना चाहती थी। इस टेबल का वजन 150 किलो है, कुछ पत्रकारों ने इसे 150 हजार पढ़ लिया। अब उन्हें लगा कि ये बहुत सस्ता है, इसलिए उन्होंने सोचा कि इसकी कीमत डॉलर में ही होगी। फिर उन्होंने सोचा कि ये भी बहुत कम है और उन्होंने इसमें एक शून्य और जोड़ दिया, यानी 10 करोड़ रुपये।”

पत्नी के लिए किया ये खास

लिविंग रूम के पीछे वाली दीवार पर माधुरी की एक पेंटिंग भी लगी थी जिसमें वो एक सिंहासन पर बैठी थीं और बैकग्राउंड में एफिल टॉवर, ब्रुकलिन ब्रिज और बिग बेन जैसे कई बड़ी-बड़ी बिल्डिंग थीं। अशनीर ने बताया कि उन्होंने ये पेंटिंग उन्हें अपनी शादी की सालगिरह पर तोहफे में दी थी।

पिता के लिए बना है बार

तभी फराह ने देखा कि अशनीर ने बार के बगल में अपने पिता की एक बड़ी सी तस्वीर रखी थी और उन्होंने पूछा कि ऐसा क्यों है। उसने जवाब दिया, “बार मेरे पिता का था; उनके लिए था। वे रोज वहां आते थे और वैसे भी माधुरी और मैं शराब नहीं पीते।” उनका लिविंग रूम दो अलग-अलग हिस्सों में बंटा हुआ था, एक तरफ डाइनिंग टेबल थी और दूसरी तरफ एक नकली चिमनी, कुछ पेंटिंग्स और बैठने के लिए ढेर सारी कुर्सियां और सोफे थे। बीच में एक टेबल जिसके चारों ओर चार कुर्सियां थीं और बार दोनों हिस्सों के बीच एक विभाजन रेखा का काम कर रहा था।

यह भी पढ़ें: ‘8 से 10 राउंड फायरिंग हुई’, दिशा पाटनी के पिता जगदीश का बयान आया सामने, बताई घटना की पूरी कहानी

यह भी पढ़ें: ‘अक्षरा आपसे प्यार करती है’, पवन सिंह की शादी के दौरान आम्रपाली दुबे ने किया था भोजपुरी स्टार को फोन, पूछा था ये सवाल

इस जोड़े के पास एक अलग कमरा भी था जहां अशनीर को अपने करियर के दौरान मिले सभी सर्टिफिकेट, अवॉर्ड आदि रखे थे और माधुरी ने बताया कि ये सब पूरा कलेक्शन नहीं है, बाकी का उनके ऑफिस में रखा है। फिर वो दोनों फराह को एक मूवी रूम में ले गए जहां खूबसूरत कुर्सियां, अशनीर की कुछ और तस्वीरें और एक बड़ा टेलीविजन सेट था।

फराह उनके बेटे अवयुक्त का कमरा देखकर दंग रह गई, जो हर कोने से साफ-सुथरा लग रहा था। वहाँ मार्वल और डीसी के किरदारों के कई पोस्टर और एक कीबोर्ड भी था। व्लॉग के अंत में फराह ने अशनीर की मां के हाथ का बना खाना खाया और इसके बाद उन्हें ग्रोवर ने कुछ तोहफे दिए।