अभिनेता इरफान खान को इस बात की खुशी है कि सुजीत सरकार ने उन्हें ‘पीकू’ फिल्म में दीपिका पादुकोण के प्रेमी का किरदार निभाने का मौका दिया क्योंकि उनकी प्रेम कहानी प्रेम के क्षणों और हाव भावों से भरी है।
इरफान फिल्म में राणा चौधरी की भूमिका निभा रहे हैं जो दिल्ली में एक टैक्सी सर्विस चलाता है और इस तरह वह पीकू (दीपिका) और उसके पिता की जिंदगी में आता है।
अभिनेता ने कहा कि आठ मई को रिलीज होने वाली यह फिल्म एक भावनात्मक कहानी है लेकिन उन्हें, दीपिका और अमिताभ बच्चन को इसमें काम करने में मजा आया।
उन्होंने पीटीआई-भाषा से एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह बहुत ही मनोरंजक और दिलचस्प फिल्म है और प्यार इस कहानी का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। सुजीत को मुझपर भरोसा था जिसकी वजह से उन्होंने मुझे यह रोमांटिक किरदार दिया। मैं इस तरह का काम करने के लिए बेकरार था। मैं कॉमेडी भी करना चाहता था। संयोग से ‘पीकू’ में मुझे दोनों चीजें करने को मिल गयीं।’’

