बाबिल खान अपने पिता इरफान खान के काफी करीब थे और यही वजह है कि उनकी मौत के बाद भी वे अक्सर उन्हें याद करते नजर आते हैं। 29 अप्रैल, 2020 को दिवंगत एक्टर इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया था और तब से अब तक इन चार सालों में उनके बेटे बाबिल कई बार उन्हें याद करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखते नजर आते हैं।

वहीं हाल ही में बाबिल ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखी, और फिर बाद में उन्होंने उस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया। जिससे फैंस चिंता में आ गए हैं।

बाबिल ने पोस्ट में क्या लिखा था

बाबिल ने मंगलवार देर रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक शेयर की थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत उसे डिलीट भी कर दिया। अब रेडिट पर उनकी पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पोस्ट में बाबिल ने लिखा, ‘कभी कभी मुझे अहसास होता है कि मैं हार मान लूं और अपने बाबा के पास चला जाऊं।’ बाबिल का ये पोस्ट देखकर उनके फैंस परेशान हो रहे गए हैं कि आखिर बाबिल के साथ ऐसा क्या हो गया कि यह बात लिखने की नौबत आ गई।

हाल ही में शेयर की थी पिता की पुरानी तस्वीर

बता दें कि बाबिल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता की एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें इरफान खान और सुतापा दिखाई दे रहे थे। वहीं दूसरी तस्वीर में बाबिल कैमरा पकड़े दिख रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया था कि ‘मुझे तुम याद आओगे, तुम्हें पता है? मैं छाते के नीचे खड़ा हूं। मुझे लगता है कि अब बारिश में भीगने का समय आ चुका है।’

बाबिल वर्कफ्रंट

बाबिल ने अपने करियर की शुरूआत ओटीटी फिल्म ‘कला’ से की थी। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी अहम भूमिका में थीं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था। इसके अलावा वो के के मेनन, आर. माधवन, दिव्येंदु और अन्य के साथ ‘द रेलवे मैन’ में दिखाई दिए थे। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही शूजीत सरकार की ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’ में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे।