Irrfan Khan Back To India: इरफान खान के फैन्स अपने चहेते एक्टर का लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फैन्स के मन में कई तरह के सवाल थे कि इरफान भारत कब आएंगे और फिल्मों में कब दिखेंगे? इरफान खान बीते महीने विदेश से भारत लौट आए हैं। देश वापसी के बाद इरफान खान ने पहली बार सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला संदेश भी लिखा है। एक ट्वीट में इरफान ने अपने फैन्स का तहेदिल से शुक्रिया किया है और बताया कि वह दोबारा काम करने के लिए तैयार हैं।

इरफान खान ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए संदेश लिखा- ‘जीतने की जिद के आगे हम भूल जाते हैं कि प्यार का कितना मतलब होता है। हमें नुकसान पहुंचने के बाद याद आता है। जैसा कि मैंने अपने जीवन के इन चरणों पर अपने पांव के निशान छोड़ दिए हैं, मैं आपके प्यार और साथ के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। इससे मुझे ठीक होने में बहुत मदद मिली। आपका तहेदिल से शुक्रिया करने के लिए आपके पास वापस लौट आया हूं।’

इरफान खान के पोस्ट पर लोग उन्हें बधाई और अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। इरफान खान ने न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी से जंग हासिल की है। इस बीमारी की जानकारी खुद इरफान खान ने एक ट्वीट के जरिए दी थी।

कहा जा रहा है कि इरफान खान जल्द ही ‘हिंदी मीडियम’ के सीक्वल की शूटिंग करने वाले हैं। इरफान को फिल्म के डायरेक्टर दिनेश विजन के ऑफिस के बाहर भी स्पॉट किया गया था। इस फिल्म में इरफान खान के साथ कौन सी अभिनेत्री नजर आने वाली हैं, इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राधिका आप्टे और राधिका मदान इस फिल्म में उनकी बेटी का किरदार निभाती हुईं नजर आएंगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)