बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक इरफान खान (Irrfan Khan) का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है। कोलन इंफेक्शन की वजह से इरफान खान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। इरफान खान ने बॉलीवुड में ही नही बल्कि हॉलीवुड में भी अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ने में कामयाबी पाई और एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी।
इरफान खान ने बीते दिनों ‘आप की अदालत’ शो में हिस्सा लिया और अपने दिल से जुड़े कई राज खोले। इंटरव्यू के दौरान जब एक शख्स ने इरफान से हॉलीवुड में सेटल होने को लेकर सवाल पूछा तो एक्टर ने उसका जवाब देते हुए कहा, ‘कई बार मुझे ऐसा लगा कि हॉलीवुड में सेटल हो जाना चाहिए जिस तरह के वहां से मुझको ऑफर आते हैं। लेकिन मैं अब उम्र के इस पड़ाव पर ऐसा नही कर सकता। अगर मुझे काफी यंग उम्र में ऐसा मौका मिला होता तो शायद मैं देश छोड़कर वहां रहने लग गया होता।’
इरफान ने आगे कहा, ‘मैं अक्सर जब विदेश जाता हूं तो वहां पर देखता हूं कि 40 से अधिक उम्र के नौकरी करने वाले लोग बेहद उदास होते हैं। युवा लोगों के पास तो बहुत कुछ करने के लिए होता है लेकिन एक उम्र के बाद इंसान अपनी जड़ो की ओर लौटना चाहता है। ये इंसान की प्रवृति है। इस वजह से मुझे ऐसा लगता है कि उम्र के इस पड़ाव पर मैं किसी दूसरे देश में नही जा सकता।’ बता दें कि इरफान का जन्म जयपुर में 7 जनवरी, 1967 को हुआ था। उनके पिता का इंतकाल पहले ही हो गया था। मां कुछ दिन पहले ही दुनिया से रुखसत हुई हैं।
इरफान खान के निधन के संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है, ‘यह काफी दुखद है कि आज हमें उनके निधन की खबर बतानी पड़ रही है। इरफान एक मजबूत इंसान थे, जिन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी और अपने संपर्क में आने वाले हर शख्स को प्रेरित किया। 2018 में एक दुर्लभ किस्म का कैंसर होने के बाद उन्होंने उससे लड़ाई लड़ी और जीवन के हर मोर्चे पर उन्होंने संघर्ष किया।’

