कोरोनावायर की वजह से देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की मां सईदा बेगम का शनिवार सुबह 95 साल की उम्र में निधन हो गया। वह टोंक के नवाब परिवार से थीं। प्राकृ्तिक कारणों से उनकी मौत हो गई। इरफान खान की मां सईदा बेगम जयपुर में बेनीवाल कांता कृष्णा कॉलोनी में रहती थीं। इरफान फिलहाल भारत में नहीं हैं जिस वजह से शनिवार शाम हुए अपनी मां के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए और उनकी मां का अंतिम संस्कार उनके भाई द्वारा किया गया।
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए शूजीत सरकार ने कहा कि वह इरफान को इस ‘दुखद’ खबर को सुनने के बाद कॉल करेंगे। हाल ही में इरफान खान फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आए थे। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान इरफान नदारद थे। जिसको लेकर उन्होंने कहा था कि वो अंग्रेजी मीडियम के प्रमोशन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे क्योंकि शरीर में ऐसे अनचाहे रोग के कारण उन्हें अपने इलाज के लिए देश से बाहर जाना है। जिस वजह से वो इस फिल्म के प्रचार का हिस्सा नहीं बन सके थे।
अपने खराब स्वास्थ की वजह से फिल्मों से दूर रह रहे दिग्गज अभिनेता इरफान खान ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अपनी पत्नी सुतापा के बारे में क्या कहूं वो 24/7 मेरे साथ रहती है मेरा ध्यान रखती है। अगर मैं आगे जीया तो अपनी पत्नी के लिए जीना चाहता हूं वो ही एक कारण है शायद जिस वजह से मैं अभी तक सर्वाइ कर रहा हूं।
बता दें इरफान को 2018 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था। जिसके बाद फैंस को इस बीमारी की जानकारी देने के तुरंत बाद, अभिनेता इलाज के लिए लंदन रवाना हो गए थे। इन दो सालों के बीच, में वह सिर्फ एक फिल्म अंग्रेजी मीडियम में दिखाई दिए। होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा में इरफान के अलावा करीना कपूर खान, दीपक डोबरियाल, और पंकज त्रिपाठी शामिल थे।

