Irrfan Khan: इरफान खान के निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इरफान के करीबी उन्हें उनकी खास बातों के जरिए उन्हें याद कर रहे हैं। एक किस्सा है जब एक बार उनकी मां ने इरफान के करियर को लेकर उनसे सवाल किया था कि क्या अब वह नाच गाने का काम करेंगे? इस पर इरफान ने अपनी मां को बहुत ही इंट्रस्टिंग जवाब दिया था।
वहीं इरफान ने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया था कि इरफान अपने पिता के इतना करीब नहीं थे जितना कि अपनी मां के करीब थे। इरफान को बचपन से ही फिल्में देखने का बहुत शौक था। लेकिन परिवार में फिल्में देखने को अच्छा नहीं समझा जाता था। उनके मन में तभी से ख्वाहिश थी कि वह एक्टर बनेंगे। इरफान ने बताया था कि जब वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे थे तब उनकी मां ने उनसे सवाल किया था कि ‘क्या तू अब सिर्फ नाचने औऱ गाने का काम करेगा?’
ऐसे में इरफान ने कहा था- ‘अरे आप मुझपर ऐतबार रखिए। मैं कभी आपको शर्मिंदा नहीं करूंगा। मैं नाचने और गाने के अलावा ऐसा काम करूंगा जो आपको बहुत पसंद आएगा।’ इरफान खान ने आखिरी बार करीना कपूर खान औऱ राधिका मदान के साथ फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में काम किया था। यह फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ फिल्म का सीक्वल थी।
बता दें, बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स इरफान के जाने का दुख प्रकट कर रहे हैं। साल 2019 में इरफान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हो गया था जिसके बाद वह इलाज के लिए लंदन चले गए थे। भारत वापसी के बाद इरफान ने फिर से इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया औऱ नजर आए फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में। खबरें हैं कि इरफान के पेट के निचले हिस्से में एक ट्यूमर था जिसने अंतड़ियों को भी इंफेक्टेड कर दिया था, जिस वजह से उनका निधन हो गया।

