Irrfan Khan: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 53 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया है। इरफान के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। ऐसे में कुछ खास बातों के जरिए बॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता को याद किया जा रहा है। एक शो के दौरान इरफान खान ने अपने पिता से जुड़ा एक बहुत ही इंट्रेस्टिंग किस्सा शेयर किया था।

इरफान खान ने ‘आप की अदालत’ शो के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मेरे पिता शिकारी आदमी थे। वो शिकार करते थे। उन दिनों हम अपने पिता के साथ शिकार खेलने जाया करते थे क्योंकि हमें जंगल देखना काफी अच्छा लगता था। लेकिन शिकार के दौरान जब जानवर मरते थे तो दिमाग में चलता रहता था कि ये जानवर मर गया तो इसके परिवार का क्या हो रहा होगा। एक बार मेरे पिता ने मुझसे जब बदूंक चलवाई तो एक जानवर मुझसे मर गया था और इस बात का असर मुझपर कई दिनों तक रहा था। मुझे देखकर वो कहा करते थे पठानों के घर ब्राह्मण पैदा हो गया है।’

वहीं इरफान ने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया था कि वो मिथुन चक्रवर्ती के बहुत बड़े फैन थे। किसी ने उनसे कह दिया था कि उनका चेहरा मिथुन चक्रवर्ती से मिलता है। उस वक्त जब मिथुन चक्रवर्ती की फिल्में आती थीं तो उनके बाल आगे की ओर रहते थे और हम उनके बालों की नकल करने की कोशिश करते थे। मुझे इस बात से बहुत सुकुन मिलता था कि मैं मिथुन जैसा दिखता हूं।

बता दें, बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स इरफान के जाने का दुख प्रकट कर रहे हैं। साल 2019 में इरफान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हो गया था जिसके बाद वह इलाज के लिए लंदन चले गए थे। लंदन से वापसी के बाद इरफान खान अग्रेंजी मीडियम फिल्म में भी नजर आए थे। इरफान के निधन के संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है, ‘यह काफी दुखद है कि आज हमें उनके निधन की खबर बतानी पड़ रही है। इरफान एक मजबूत इंसान थे, जिन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी और अपने संपर्क में आने वाले हर शख्स को प्रेरित किया। 2018 में एक दुर्लभ किस्म का कैंसर होने के बाद उन्होंने उससे लड़ाई लड़ी और जीवन के हर मोर्चे पर उन्होंने संघर्ष किया।’