Irrfan Khan Dies at 53: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है। कोलन इंफेक्शन की वजह से इरफान खान को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। इरफान खान की आखिरी फिल्म रही अंग्रेजी मीडियम। इस फिल्म को प्रमोट न कर पाने का दुख इरफान खान को काफी था। इस बात का जिक्र खुद उन्होंने एक ऑडियो संदेश में किया था।

इरफान ने अपने आखिरी संदेश में कहा, ‘हैलो भाइयों बहनों मैं आज आप लोगों के साथ हूं भी और नहीं भी। खैर ये फिल्म अंग्रेजी मीडियम मेरे दिल के बेहद खास है। मेरे दिल की ये तमन्ना थी कि मैं इस फिल्म को खुद उतने ही प्यार से प्रमोट करूं जितने प्यार से हमने इसे बनाया है। लेकिन मेरे शरीर के अंदर कुछ अनचाहे मेहमान बैठे हुए हैं जिनसे वार्ता चल रही है। देखते हैं किस करवट ऊंट बैठता है।’

इरफान ने आगे कहा, ‘कहावत है जब जिंदगी आपको नींबू दे तो रोने के बजाए शिकंजी बना लो। ये सब बस बोलने में अच्छा लगता है लेकिन जब सच में जिंदगी आपको नींबू देती है तो फिर शिकंजी बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है। लेकिन आपके पास सकारात्मक रहने के अलावा कोई विकल्प भी कहां है। इन हालातों में आप नींबू शिकंजी बना पाते हैं या नही बना पाते हैं ये आप पर है।’

इरफान का जन्म जयपुर में 7 जनवरी, 1967 को हुआ था। उनके पिता का इंतकाल पहले ही हो गया था। मां कुछ दिन पहले ही दुनिया से रुखसत हुई हैं। इरफान खान ने केवल देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया था। इरफान खान के निधन के संबंध में जारी एक बयान में कहा गया है, ‘यह काफी दुखद है कि आज हमें उनके निधन की खबर बतानी पड़ रही है। इरफान एक मजबूत इंसान थे, जिन्होंने अंत तक लड़ाई लड़ी और अपने संपर्क में आने वाले हर शख्स को प्रेरित किया। 2018 में एक दुर्लभ किस्म का कैंसर होने के बाद उन्होंने उससे लड़ाई लड़ी और जीवन के हर मोर्चे पर उन्होंने संघर्ष किया।’