Irrfan Khan: बॉलीवुड के बेहतरीन अदाकार इरफान खान ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी बीमारी के बारे में फैन्स को बताया था। इस बारे में जब इरफान के चाहने वालों को पता चला तो सब हैरान रह गए। इरफान ने बताया था कि उन्हें कैंसर हो गया है। इसके बाद इरफान कैंसर के इलाज के लिए लंदन चले गए थे। लंबे वक्त के बाद अब इरफान लंदन से अपना कैंसर ट्रीटमेंट करवा कर भारत वापस लौट आए हैं। ऐसे में इरफान को मुंबई एयरपोर्ट पर आते देखा गया।
सोशल मीडिया पर इरफान की कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें एक्टर ने अपने चेहरे को छिपाया हुआ है। ऐसे में किसी भी तस्वीर पर इरफान का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। बता दें, बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने अपनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर अकाउंट के जरिए फैन्स को अपनी बीमारी के बारे में बताया है। इरफान ने यह भी लिखा था कि वह अपना इलाज करवाने के लिए विदेश जा रहे हैं। इरफान खान की इस गंभीर बीमारी का खुलासा उनकी फिल्म ‘ब्लैकमेल’ की रिलीज डेट और ट्रेलर आने के बाद हुआ था।

इरफान ने अपने पोस्ट में बताता था कि उन्हें NeuruEndocrine Tumour हुआ है। इरफान की बीमारी के बारे में खुलासा होने के बाद से उनके फैन्स उनके लिए चिंता करते नजर आए। ऐसे में इरफान के पोस्ट पर उनके जल्दी ठीक होने की कामनाएं सामने आने लगीं।

इरफान ने अपने ट्वीट की शुरुआत मार्ग्रेट मिचेल की एक लाइन से की थी। उन्होंने लिखा था- ‘जिंदगी पर इस बात का कभी आरोप नहीं लगाया जा सकता कि इसने हमें वह नहीं दिया जिसकी हम इससे उम्मीद थी।’
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

