बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irfan Khan) ने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक दिन पहले ही तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इरफान के निधन पर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने शोक व्यक्त किया है। इरफान के निधन से कुछ वक्त पहले ही अभिनेता केआरके ने एक के बाद एक, कई ट्वीट किये थे और इरफान खान पर कई आरोप लगाए थे।

केआरके ने कहा था कि इरफान खान अपने प्रोड्यूसर्स के साथ ज्यादती करते हैं और उनके साथ ढंग से पेश नहीं आते हैं। उन्होंने प्रोड्यूसर्स से पैसे तो ले लिए, लेकिन कई फिल्मों की शूटिंग भी पूरी नहीं की। केआरके ने लिखा, ‘इरफान ने कई फिल्में 80 से 90 % शूट करके पूरी नहीं कीं। निर्माता बेचारे रोते रह गए।’

एक अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा- ‘मैं ऐसे एक और एक्टर को जानता हूं जो इरफान की तरह ही है। उसने कई प्रोड्यूसर्स से 4 से 5 करोड़ रुपए लिए औऱ उनकी फिल्मों में काम नहीं किया। पैसे भी नहीं वापस किए। क्या बॉलीवुड का कोई ऐसा शख्स है जो उसे मना करे कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए? कोई ऐसा नहीं करेगा। लेकिन जब मैं उसके बारे में लिखूंगा तो लोग कहेंगे कितना इंसेंसेटिव है।’

बॉलीवुड में छाई शोक की लहर : इरफान खान के निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। तमाम सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। डायरेक्टर सुजीत सरकार ने लिखा ‘मेरे प्यारे दोस्त इरफान आप लड़ते रहे… लड़ते रहे और लड़ते रहे। मुझे हमेशा आप पर गर्व रहेगा और हम दोबारा मिलेंगे… श्रद्धांजलि’।

एक्टर अरशद वारसी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि इरफान की मौत की खबर सुनकर मैं हैरान हूं। उनसे मेरी बात होती रहती थी और मुझे लगा था कि वो बीमारी से रिकवर कर रहे हैं। बता दें कि पिछले हफ्ते ही इरफान खान की मां सईदा बेगम का भी 95 साल की उम्र में निधन हो गया था। लॉक डाउन के चलते इरफान खान मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे।