Irrfan Khan: दिग्गज कलाकार इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन उनकी अच्छी बातें आज भी उनके फैंस औऱ चाहने वालों की यादों में हैं। इरफान खान बहुत सौम्य व्यक्तित्व के थे। वह हर किसी को अपना समझते थे। ऐसे में वह किसी की मदद करने से कभी भी पैर पीछे नहीं खींचते थे। किसी बच्चे की पढ़ाई हो या फिर किसी को पैसों की जरूरत हो इरफान खान हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते थे।
नासिक के इगतपुरी में एक गांव है। इस गावों के लोग इरफान को बहुत मानते हैं। इरफान के जाने पर यहां रहने वाले लोगों को भी काफी धक्का लगा। ऐसे में इरफान के जाने पर गांव के लोगों ने महान कलाकार को बहुत भावुक अंदाज में श्रद्धांजलि अर्पित की। खबर है कि नासिक के इगतपुरी में एक गांव है जहां लोगों ने इरफान खान की याद में गांव के नाम को बदल डाला।
बताया जा रहा है कि इस जगह इरफान खान का फार्म हाउस है। अपने फ्री टाइम में इरफान अकसर यहां आया करते थे और अपने परिवार को भी वह साथ लाया करते थे। इरफान को अपने फार्म हाउस आकर समय व्यतीत करना अच्छा लगता था। इस गांव का नाम पहले ‘पत्राच्या वाड़ा’ था। लेकिन इरफान खान को श्रद्धांजलि देने के लिए इस गांव के लोगों ने अपने गांव का नाम बदलकर ‘हीरो ची वाड़ी’ रख दिया। इस का हिंदी में मतलब है- हीरो का पड़ोस।
बता दें 29 अप्रैल 2020 की सुबह खबर आई थी कि इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे। इरफान खान को कैंसर था, अपनी बीमारी के इलाज के लिए वह विदेश आते जाते रहते थे। हालत सुधरने के बाद वह इंडिया वापस आए थे। एक्टर न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे। दो से तीन दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। इससे कुछ दिनों पहले ही इरफान ने अपनी मां को खोया था। उन्हें इस बात का गम भी था कि वह अपनी मां के जनाजे में नहीं जा पाए थे। इसके कुछ वक्त के बाद इरफान खान का भी इंतकाल हो गया।

