आमिर खान और रीना दत्त की बेटी आइरा खान अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ कुछ ही देर में शादी करने वाली हैं। फैंस उन्हें दुल्हन के जोड़े में देखने को बेताब हैं लेकिन उनका लुक कुछ और ही है। अपनी शादी के दिन आइरा स्कर्ट और टीशर्ट में नजर आईं। आइरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह सिर पर पिंक कलर का ब्राइड टू बी वाला हेयर बैंड पहने नजर आ रही हैं।
आइरा ने एक मिरर सेल्फी शेयर की है। इस मजेदार तस्वीर के साथ आइरा ने कैप्शन में लिखा, “तैयार हूं, मैं पूरा दिन इसे पहनने वाल हूं।” इस तस्वीर को पोस्ट करने के बाद वह एक सैलून के बाहर नजर आईं। इस दौरान भी आइरा का लुक वही था। आइरा के होने वाले पति नुपुर ने भी उनकी तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए प्यार लुटाया है।
इससे पहले नुपुर ने शादी की रस्मों की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए आइरा पर प्यार लुटाया था। तस्वीर में आइरा और वह दोनों ट्रेडिशनल जोड़े में नजर आ रहे थे। आइरा की कजिन जायन मैरी ने भी दोनों की हल्दी की रस्म की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है।

शादी के बारे में बात करें तो 2 से 4 बजे के बीच दोनों रजिस्टर्ड मैरिज करने वाले हैं। इस शादी में दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल होंगे। इसके बाद ये कपल 8 जनवरी को उदयपुर में बिग फैट वेडिंग करने वाला है। जिसमें सलमान खान समेत बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल होंगे। दोनों की शादी का रिसेप्सन 13 जनवरी को मुंबई होगा।
बता दें कि नुपुर शिखरे और आइरा ने साल 2022 में एक दूसरे के साथ सगाई की थी। इससे पहले नुपुर ने आइरा को प्रपोज किया था, जिसकी तस्वीरें आइरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी।