आमिर खान की बेटी आइरा खान और नूपुर शिखरे उदयपुर में शाही अंदाज में शादी कर रहे हैं। दोनों की शादी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। पहले कपल ने 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की और अब उदयपुर के आलीशान होटल में ग्रैंड वेडिंग कर रहे हैं। कपल की मेहंदी और संगीत की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं। 9 जनवरी को शादी का एक बड़ा फंक्शन हुआ, जिसके कुछ वीडियो सामने आए हैं। एक में कपल हाथों में हाथ डाल एंट्री ले रहा है और दूसरे में आमिर खान अपनी एक्स वाइफ किरण राव और बेटे आजाद के साथ आइरा के लिए खास गाना गाते दिख रहे हैं।

संगीत नाइट में नूपुर और आइरा ने ट्रेडिशनल आउटफिट पहने हैं। आइरा ने मरून रंग का हेवी एंब्रॉयड्री वाला लहंगा पहना है और इसके साथ उन्होंने वेलवेट का हुडेड श्रग पहना है। साथ में नूपुर सूट बूट पहन एक दम जेंटलमैन दिख रहे हैं।

आमिर और किरण ने दिया बेटे का साथ

आजाद जो आमिर और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव के बेटे हैं, उन्होंने अपनी बहन आइरा के लिए दिल छू लेने वाला गाना गाया। और इसमें उनका साथ खुद आमिर खान और किरण राव ने दिया। तीनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ‘फूलों का तारों का सबका कहना है’ गाना गाते दिख रहे हैं। फैंस को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है।

आइरा और नूपुर की शादी को लेकर कहा जा रहा था कि दोनों 8 जनवरी को उदयपुर में शादी कर रहे हैं, लेकिन अब तक पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर ये कपल कब शादी कर रहा है या कर चुका है। फिलहाल इनकी शादी का जश्न खूब देखने को मिल रहा है। ये शादी काफी चर्चा में है।

मेहंदी पर आइरा की अपने माता पिता, आमिर खान और रीना दत्त के साथ खूबसूरत तस्वीर सामने आई थी। जिसमें आइरा के हाथों में मेहंदी लगी थी और वह अपने माता पिता के साथ बेहद दिल को छू देने वाला पोज दे रही थीं। इनकी शादी में मेहंदी, संगीत, पायजामा पार्टी और फुटबॉल मैच सब देखने को मिला है। फिलहाल फैंस अब कपल की शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं।