Rhea Chakraborty Attends Ira Khan-Nupur Wedding Reception: आमिर खान की बेटी आइरा खान और नूपुर शिखरे का बीते दिन वेडिंग रिसेप्शन था। इसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। धर्मेंद्र से लेकर सलमान खान और अनिल कपूर तक ने पार्टी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। ऐसे में इस पार्टी का हिस्सा रिया चक्रवर्ती भी रहीं। वो इसमें भाई के साथ पहुचीं। उन्होंने पैपराजी को पोज भी दिया। इस दौरान उन्हें साड़ी में स्पॉट किया गया। इसमें वो बेहद ही प्यारी दिखीं। लेकिन, इस बीच एक्ट्रेस के भाई को पैपराजी ने उनका बॉयफ्रेंड समझ लिया। इस पर रिया का शानदार रिप्लाई वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि रिया चक्रवर्ती भाई के साथ पोज दे रही होती हैं। पैपराजी हमेशा की तरह उन्हें राइट टू लेफ्ट और लेफ्ट टू राइट पोज देने के लिए कहते हैं। इसी बीच एक फोटोग्राफर एक्ट्रेस को भाई के साथ पोज देते हुए देख कहता है, ‘नाइस जोड़ी।’ इसके बाद पास में खड़ा फोटोग्राफर उसकी गलती को सुधारते हुए कहता है, ‘ये भाई है।’ जिसके बाद वो उनसे एक्ट्रेस से तुरंत माफी भी मांग लेते हैं।

Ira Khan Nupur Shikhare Wedding Reception Riya Chakraborty attends

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स

लेकिन, रिया चक्रवर्ती इस बात से थोड़ा अपसेट हो जाती हैं। वो पोज देने के बाद फोटोग्राफर की बात पर रिएक्शन देती हैं और कहती हैं, ‘ऐसे लोगों की वजह से है ही रूमर्स फैलते हैं।’ अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर नेटिजन्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं। अगर रिया के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स पर नजर डाली जाए तो अधिकतर लोग सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘यह वही है ना जिसने सुशांत सिंह राजपूत को चीट किया था।’ दूसरे ने लिखा, ‘जिसने भी ये बोला है। उसे भी सुशांत के जैसे मार देगी ये।’ तीसरे ने लिखा, ‘भइया बचकर रहना इससे।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘इसके काला जादू से बचें।’ इसी तरह से लोग रिया के वीडियो पर रिएक्शन्स दे रहे हैं।

बिजनेसमैन को डेट कर रहीं रिया चक्रवर्ती?

आपको बता दें कि पिछले साल एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रही थीं। उनका नाम करोड़पति बिजनेसमैन निखिल कामथ से जुड़ा था। मीडिया में खबरें रही थीं कि वो बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। दोनों को साथ में स्पॉट भी किया गया था। वो एक ही कार में पार्टी में जाते हुए दिखे थे। हालांकि, इस मामले पर दोनों में से किसी ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। गौरतलब है कि निखिल कामथ का नाम इससे पहले मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर के साथ भी जुड़ा था। वो तलाकशुदा हैं। पहले उन्होंने अमांडा पूर्वांकरा से शादी की थी।