Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: आइरा खान और नूपुर शिखरे ने 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की थी और अब उदयपुर में ये कपल ग्रैंड वेडिंग कर रहा है। इस शादी की तमाम तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं। 8 जनवरी को आइरा की मेहंदी हुई और राज को संगीत में सबने खूब मस्ती की। दूल्हा-दुल्हन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। आइरा-नूपुर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नूपुर लुंगी में नजर आ रहे हैं और आइरा ने नाइट सूट पहना है। दोनों साथ में झूमते दिख रहे हैं।
जायन मैरी, जो आइरा की कजिन हैं उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कपल के क्लिप्स शेयर किए हैं। एक क्लिप के साथ लिखा है,”आइरा खान और नुपुर शिखारे की स्लीपर पार्टी के लिए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।” उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें आइरा शानी पायजामा सेट में नजर आ रही हैं और नूपुर लुंगी पहने गाने पर झूम रहे हैं। इसके कैप्शन में जायन ने लिखा,”आइरा खान तुम बहुत क्यूट हो। नूपुर तुम लकी हो, लकी मैन।”
मेहंदी पर हुआ खूब धमाल
8 जनवरी को हुए मेहंदी फंक्शन में आइरा-नूपुर समेत उनके दोस्तों ने खूब मस्ती की थी। मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिनमें आइरा ऑफ व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं और नूपुर ने उनसे मैचिंग आउटफिट पहने हैं। इसके अलावा मेहंदी से पहले हुए जश्न में कपल समेत सभी लोग ब्लैक आउटफिट में नजर आए थे।
अलग है ये शादी
आपको बता दें कि मुंबई में हुई कपल की रजिस्टर्स मैरिज काफी चर्चा में है। नूपुर शिखरे इस शादी में सैंडो और शॉर्ट्स पहनकर दौड़ते हुए आए थे। वहीं आइरा ने भी अपनी शादी पर ब्लाउज के साथ धोती पहनी थी। ये कपल अपने आउटफिट्स के लिए ट्रोल हुआ था। लेकिन अब दोनों ग्रैंड शादी कर रहे हैं, जिसमें वेन्यू से लेकर उनका शादी का जोड़ा खास होने वाला है।