Ira Khan Nupur Haldi: आमिर खान की बेटी आइरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी कर रही हैं। दोनों 3 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और खान परिवार में रस्में शुरू हो चुकी हैं। आज आइरा की हल्दी और मेहंदी की रस्म है, जिसके लिए आमिर खान के घर में मेहमानों का आना शुरू हो चुका है।

आमिर की दोनों पूर्व पत्नियां शादी की तैयारियों में लगी हैं। आइरा की मां और आमिर की पहली पत्नी रीना दत्त और ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं। आमिर की दूसरी पत्नी किरण राव भी मराठी लुक में दिखीं।

आइरा के होने वाले पति नुपुर शिखरे भी लाल रंग के कुर्ते और सफेद पजामे में नजर आए। हालांकि आइरा का हल्दी लुक फिलहाल सामने नहीं आया है। वहीं आमिर खान हमेशा की तरह अपने कैजुअल लुक में दिख रहे हैं। रीना दत्त ने हरी और लाल रंग की मराठी स्टाइल साड़ी पहनी है और किरण राव भी पर्पल और नीले रंग की मराठी स्टाइल साड़ी में नजर आईं।

शादी की डिटेल

आइरा खान और नुपुर 3 जनवरी को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक दूसरे के साथ शादी करने वाले हैं। शादी के लिए आमिर का घर सजाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल शादी के बाद मुंबई के ताज लैंड में ग्रैंड रिसेप्शन देने वाला है, जो 10 जनवरी को होगा। हालांकि अब तक इस खबर की पूरी तरह पुष्टि नहीं हो पाई है।

आमिर खान की बेटी आइरा लंबे समय से नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं। दोनों ने साल 2022 में एक दूसरे के साथ सगाई की थी। अब ये कपल अपने जीवन का नया सफर शुरू करने के लिए तैयार है। नुपुर पेशे से एक फिटनेस ट्रेनर हैं। जिन्होंने बॉलीवुड के कई सितारों को ट्रेन किया है। खुद आमिर खान ने भी नुपुर से ट्रेनिंग ली है। नुपुर ने 10 सालों तक सुष्मिता सेन को भी ट्रेनिंग दी है।