Ira khan And Nupur Shikhare Wedding Photos: आमिर खान की बेटी आइरा खान (Ira khan) पिछले काफी समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। वो नूपुर शिखरे संग शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। महंदी से लेकर संगीत सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब छाई रहीं। अब आइरा खान, नूपुर संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। उनकी वेडिंग की इनसाइड फोटोज भी सामने आ चुकी हैं। उन्होंने 10 जनवरी को क्रिश्चिन रीति-रिवाज से शादी की है। उनकी वेडिंग फोटोज वायरल हो रही हैं।

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि आइरा खान व्हाइट कलर के गाउन में नजर आ रही हैं। वहीं, नूपुर ग्रे कलर के थ्री पीस में नजर आ रहे हैं। इस दौरान कपल दूल्हा और दुल्हन के गेटअप में देखते ही बन रहा था। इनके बीच कमाल की केमिस्ट्री भी देखने के लिए मिली। वायरल तस्वीरों में देख सकते हैं कि आइरा और नूपुर शादी के बाद एक-दूसरे के साथ लिपलॉक करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही आमिर खान अपनी दुल्हन बनी बेटी को सजाते भी दिखाई दे रहे हैं। वो उन्हें खुद स्टेज तक लेकर आते हैं। इस दौरान उनके साथ उनकी पहली वाइफ भी साथ दिखीं।

Ira khan And Nupur Shikhare Wedding Inside Photos

उदयपुर में हुआ वेडिंग फंक्शन

इतना ही नहीं आमिर खान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो बेटी को शादी के बंधन में बंधता देख इमोशनल हो जाते हैं। उनकी आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं लेते हैं। उनके इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बहरहाल, तस्वीरों से एक बात तो जाहिर हो रही है कि आमिर खान और आइरा समेत उनके पूरे परिवार ने बेटी की वेडिंग को खूब इन्जॉय किया और इस शादी से सभी खुश थे। आपको बता दें कि कपल ने राजस्थान के उदयपुर के होटल ताज अरावली पैलेस में शादी की।

मुंबई में होगा रिसेप्शन

अब शादी के बाद अगर आइरा और नूपुर के वेडिंग रिसेप्शन की बात की जाए तो इस डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद 13 जनवरी को आइरा और नूपुर मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में रिसेप्शन देने वाले हैं। इस पार्टी में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं। उदयपुर में शादी से पहले कपल ने 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी। ताज लैंड एंड्स से दोनों की शादी रजिस्टर हुई थी। इस शादी में नूपुर की एंट्री काफी चर्चा में रही थी। क्योंकि नूपुर 8 किलोमीटर दौड़ लगाकर वेन्यू तक पहुंचे थे।

कोरोना काल में परवान चढ़ा था प्यार

बहरहाल, अगर आइरा खान और नूपुर शिखरे के रिश्ते और प्यार की बात करें तो कोरोना काल में इनका प्यार परवान चढ़ा था। इनके रिश्ते की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। नूपुर एक फिटनेस ट्रेनर हैं। बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के फिटनेस ट्रेनर भी रह चुके हैं। ऐसे में वो आइरा के ट्रेनर भी रहे। इनकी मुलाकात तब हुई थी जब आइरा डिप्रैशन से गुजर रही थीं। डिप्रैशन से बाहर आने में उन्होंने आइरा की काफी मदद की थी और इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं।