Ira Khan Wedding: आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी रीना दत्त की बेटी इरा खान शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। इरा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ कुछ ही दिनों में शादी कर रही हैं और प्री वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। इरा और नुपुर की शादी के इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें आमिर की दूसरी पत्नी किरण राव भी नजर आ रही हैं। मिथिला पालकर ने भी कपल की तस्वीर शेयर की है।

रिपोर्ट्स की मानें तो इरा और नुपुर 3 जनवरी को शादी कर रहे हैं और दोनों परिवार जोर-शोर से इसकी तैयारी में जुटे हैं। मिथिला ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है, ‘चलो तुम दोनों की शादी करवा दी जाए।’ इस मौके पर किरण राव और उनके बेटे आजाद राव भी वहां मौजूद नजर आ रहे हैं।

इरा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। जिनमें वह अपने परिवार और वहां मौजूद मेहमानों को दिखा रही हैं। आखिरी की एक स्टोरी एयरपोर्ट की है और इरा के दोस्त इंडिया पहुंच रहे हैं।

आपको बता दें कि प्री वेडिंड सेलिब्रेशन की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें इरा रेड कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं नुपुर ने कुर्ता पजामा पहना है और पगड़ी भी पहनी है।

बता दें कि आमिर किसी तस्वीर या वीडियो में नजर नहीं आ रहे हैं। हालांकि कुछ दिन पहले ही एक्टर ने अपनी बेटी की शादी के बारे में बात की थी। न्यूज 18 से बात करते हुए आमिर ने कहा था, “मैं तो बड़ा इमोशनल होता हूं भाई। उस दिन मैं बहुत रोने वाला हूं ये तो तय है।”

आपको बता दें कि इरा ने साल 2022 में 18 नवंबर को नुपुर के साथ सगाई की थी। इस सगाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। नुपुर की बात करें तो वह एक फिटनेस एक्सपर्ट और जिम ट्रेनर हैं, जो कई सेलिब्रिटीज को ट्रेन करते हैं। वह आमिर खान के भी ट्रेनर रहे हैं इसके अलावा उन्होंने 10 साल सुष्मिता सेन को भी ट्रेनिंग दी है।