Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान और रीना दत्त की बेटी आइरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ आज शादी के बंधन में बंधने वाली है। बीते कुछ दिनों से कपल की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 2 जनवरी को हल्दी, मेहंदी संगीत सभी रस्में हुईं। इसी बीच नुपुर ने आइरा के साथ अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की।
नुपुर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वो शादी की किसी रस्म की है। उनके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “इरा खान आपका मंगेतर होने का एक और दिन। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।” इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स की लाइन लग गई।
शादी से जुड़ी डिटेल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी में करीब 900 लोग शामिल होने वाले हैं। मुंबई के ताज लैंड एंड में दोनों आज परिवार और करीबी लोगों के बीच रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। बताया जा रहा है आइरा और नुपुर की शादी आज दोपहर 2 से 4 बजे की बीच होगी। फिर 8 जनवरी को कपल की उदयपुर में बिग फैट वेडिंग होगी। जिसमें सलमान खान समेत बॉलीवुड के तमाम सितारे शिरकत करेंगे। इसके बाद 13 जनवरी को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें बॉलीवुड के तमाम दिग्गज शामिल होंगे। मेहमानों की लिस्ट फिलहाल सामने नहीं आई है।
ये होंगे शादी के नियम
रिपोर्ट्स की मानें तो आइरा और नुपुर की शादी में नो गिफ्ट पॉलिसी है। इस कपल ने फैसला लिया है कि कोई इन्हें गिफ्ट नहीं देगा। शादी में किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं होगा, जिन्हें तोहफे या पैसे देने हैं वह एनजीओ में डोनेट कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि जो भी गिफ्ट देना चाहता है वो गिफ्ट के जरिए अगात्सु फाउंडेशन को दान कर सकता है।
आइरा और नुपुर लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ने 2022 में एक दूसरे के साथ सगाई की थी। इस कपल को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। नुपुर पेशे से एक फिटनेस ट्रेनर हैं, जिन्होंने आमिर खान समेत बॉलीवुड के कई स्टार्स को ट्रेनिंग दी है।