Kavita Kaushik: चंद्रमुखी चौटाला फेम एक्ट्रेस कविता कौशिक इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं। कविता कौशिक योगा से काफी प्रभावित हैं ऐसे में वह इन दिनों अपना पूरा फोकस योग में ही लगा रही हैं। आए दिन कविता अपने फैंस को इंस्पायर करने के लिए अपने ऑफीशियल इंस्टा अकाउंट से योग करती तस्वीरें शेयर करती हैं। कविता एक से एक कठिन योगासन बड़ी ही आसानी से बना लेती हैं।
योगा डे के मौके पर भी एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें कविता योगा करती दिख रही हैं। कविता कौशिक समंदर के किनारे योग कर रही हैं। अपने दोनों हाथ आसमान की तरफ उठाए एक टांग पर खड़े होकर कविता योगासन लगाए दिख रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कविता ने अपने चाहने वालों को मैसेज दिया। कविता लिखती हैं- ‘योगा से स्वस्थ रहो। जवानी का रहस्य और अच्छी सेहत। अगर आप लकी योगा करने वाले हो तो आपकी जिंदगी जल्द ही बदल जाएगी। मैं अपनी जिंदगी में बदलाव की तमन्ना रखती हूं। आप भी रखें यही सच है। #हर दिन योगा डे है।’
कविता आए दिन अपने पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती दिखती हैं जिन्हें देख कर हर कोई हैरान रह जाता है कि आखिर कविता कठिन-कठिन आसन आसानी से कैसे कर लेती हैं। अपने पति के साथ भी उनका तालमेल बेहद शानदार हैं। आए दिन कविता अपने पति के साथ योग के नए-नए आसन करती दिखती हैं देखें तस्वीरें:-
कविता कौशिक के पति रोनित बिसवास अकसर अपनी पत्नी का योग में सहयोग करते दिखते हैं।
कविता और रोनित अकसर साथ में योग एंजॉय करते दिखते हैं।
कविता के फैंस भी उन्हें इस रूप में देखना काफी पसंद करते हैं और कविता-रोनित से काफी कुछ सीखते हैं।