राजीव सक्सेना

ओटीटी पर वेब शृंखलाओं की प्रस्तुति के लिए निर्माताओं को मिली स्वतंत्रता का लाभ लेकर पटकथा लेखक अब देश के चर्चित मसलों पर कलम चलाने से नहीं चूक रहे। बिहार की परिष्ठभूमि पर महारानी का दूसरा भाग पर्दे पर आकार ले चुका है, वहीं मशहूर फ़िल्म कलाकारों की मौजूदगी के साथ लोकप्रिय शृंखला क्रिमिनल जस्टिस भी दर्शकों की अदालत में हाजिर है।

‘महारानी’ भाग -2
बिहार की राजनीति के तमाम पहलुओं को खुलकर उजागर करती हुई वेब शृंखला

‘महारानी’ का पहला भाग, कसी हुई कथा – पटकथा, सधे हुए निर्देशन और उम्दा अभिनय जैसी खासियतों से दर्शकों को प्रभावित करने में सफल साबित हुआ। इस सप्ताह सोनी लिव पर अवतरित हुआ इस सीरीज का दूसरा भाग, इससे भी दो कदम आगे कहानी में रोचक मोड़ के साथ कितनी ही खूबियों के साथ पसंद किए जाने की पूरी संभावना है।

सीरीज के ट्रेलर के मुताबिक मुख्यमंत्री रानी भारती को घेरने की हरसम्भव कोशिश करने की उनके विरोधियों ने ठान रखी है। उधर, रानी भारती भी कुर्सी हाथ से नहीं जाने देने के खातिर साम – दाम – दंड – भेद सभी का भरपूर इस्तेमाल करती हैं। ग्रामीण परिवेश में रचे-बसे किरदार को अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने एक बार फिर शिद्दत से निभाया है।

शृंखला के सभी पात्र, मंझे हुए अभिनेताओं के सशक्त अभिनय की वजह से जीवंत होते नजर आते हैं। एक नए बिहार की मुख्यमंत्री बतौर पर्दे पर दोबारा अवतरित रानी भारती राज्य मेँ अराजकता के माहौल का खात्मा कर देने का संकल्प लेकर आर्इं हैं।बिहार की राजनीतिक गतिविधियों पर देश भर की नजर रहा करती है। इस परिप्रेक्ष्य मेंमहारानी शृंखला का बहुप्रतिक्षित दूसरा भाग सोनी लिव पर लोकप्रिय होने की संभावना है।

क्रिमिनल जस्टिस भाग -3

कहानी के मुख्य किरदार रजत पदक विजेता वकील माधव मिश्रा क्रिमिनल जस्टिस शृंखला के पिछले दो भागों की तरह फिर एक नया मामला सुलझाते हुए नज़र आएंगे। इस केस में फिल्म जगत की लोकप्रिय बाल कलाकार ज़ारा आहूजा की मौत में संदिग्ध आरोपी उसके अपने ही भाई को माना जाता है। कई सारे घटनाक्रमों से गुजरती हुई कहानी दिलचस्प अंजाम तक नहीं पहुंचकर रहस्य में ही उलझी दिखाई देती है।

डिजनी हाटस्टार पर प्रदर्शित वेब शृंखला क्रिमिनल जस्टिस के तीसरे भाग में अभिनेता पंकज त्रिपाठी की मुख्य भूमिका है, जो वाकई काबिल ए तारीफ है। उनके साथी किरदारों में अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद, स्वस्तिका मुख़र्जी, देशना दुग्गड़ के अलावा गौरव गैरा,पूरब कोहली ओर आदित्य गुप्ता का अभिनय भी प्रभावित करता है।