बीआर चोपड़ा के बहुचर्चित सीरियल ‘महाभारत’ में कुंती का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस नाजनीन की गिनती बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस में होती है। कुंती के रोल में भी नाजनीन लाइमलाइट में रहीं और खूब सुर्खियां बटोरी। लेकिन महाभारत के बाद एक्ट्रेस कहां गायब हो गईं, इस बात की जानकारी फिलहाल किसी को नहीं है। नाजनीन की पर्सनल लाइफ को लेकर भी कोई ठीक-ठीक जानकारी मौजूद नहीं है। कहा जाता है उन्हें फिल्में नहीं मिल रही थीं, इसका काफी असर उन पर पड़ा था।
नाजनीन 70 के दशक में काफी सक्रिय थीं। निर्देशक सत्येन बोस के असिस्टेंट से एक पार्टी में मिलने के बाद उन्हें उनके करियर की पहली फिल्म ‘सारेगामापा’ मिली। ये फिल्म 1972 में रिलीज हुई, जिसमें नाजनीन को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म के बाद कोरा कागज, चलते चलते, दिलदार जैसी हिट मूवी में भी एक्ट्रेस नजर आईं। हालांकि नाजनीन कभी भी वो मुकाम हासिल नहीं कर पाईं, जिसकी उन्हें चाह थी। इस दौरान दिग्गज डायरेक्टर सत्येन बोस ने एक्ट्रेस की काफी मदद भी की थी।
दरअसल, हर कोई उन्हें फिल्म में एक्ट्रेस की बहन का रोल ही ऑफर करता था। कुछ समय तक तो ठीक था, लेकिन बाद में नाजनीन ने तंग आकर इन सभी रोल्स को ठुकरा दिया, क्योंकि वो हमेशा से लीडिंग लेडी बनना चाहती थीं। नाजनीन कई बी ग्रेड फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा फिल्म चलते-चलते में एक्ट्रेस बोल्ड अवतार में नजर आईं और उस दौर में बिकिनी पहनकर खूब चर्चा में रहीं। नाजनीन के ग्लैमरस लुक को देख फैंस भी काफी इम्प्रेस हुए और उनके इस लुक को काफी पसंद किया।
बता दें कि नाजनीन का बॉलीवुड करियर काफी छोटा रहा। नाजनीन ने 22 फिल्मों में ही अभिनय किया। एक्ट्रेस की हिट फिल्मों की बात करें तो ‘चलते-चलते’ फिल्म से उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरीं। इसके अलावा फिल्म ‘पंडित और पठान’, ‘हैवान’ और ‘कोरा कागज’ में भी वो नजर आई थीं।