Indu Sarkar Movie Review: मधुर भंडारकर को हमेशा लीक से हटकर फिल्म बनाने के लिए जाना जाता है। फैशन से लेकर हिरोइन जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक एक बार फिर अलग सब्जेक्ट वाली फिल्म लेकर हाजिर हैं। इस बार निर्माता ने विषय चुना है आपातकाल। 21 महीने भारत के लोगों को इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की वजह से क्या सहन करना पड़ा, उसी को फिल्म में उतारने की कोशिश मधुर ने की है। यही वजह रही कि रिलीज से पहले फिल्म काफी विवादों में छाई है। कांग्रेस के नेताओं ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की काफी कोशिश की। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया। अब फिल्म अपनी तय तारीख 28 जुलाई को रिलीज हो रही है।

फिल्म की कहानी की बात करें तो काफी हद तक इसकी झलक आपको ट्रेलर देखने से मिल जाती है। ट्रेलर की शुरुआती पंक्ति है- अब इस देश में गांधी के मायने बदल चुके हैं। इसके बाद फिल्म की कहानी आपको आपातकाल में हुई जाद्दतियों की तरफ ले जाती है। फिल्म में कीर्ति कुल्हरी एक ऐसी महिला के किरदार में हैं जो आपातकाल में हो रही जाद्दतियों के प्रति आवाज बुलंद करती हैं। नील नीतिन मुकेश संजय गांधी के जबकि सुप्रिया विनोद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में हैं। फिल्म में कीर्ति का किरदार एक हकलाने वाली महिला का है। इसके अलावा अनुपम खेर भी दमदार भूमिका में नजर आएंगे।

Watch Indu Sarkar Official Trailer Here:

कहानी की बात करें तो कीर्ति आपातकाल के दौरान एक विद्रोही कवि का किरदार निभाते हुए आपको दिखेंगी। उनके पति को मार दिया जाता है। जिसके बाद वो सरकार का विरोध करना शुरू कर देती हैं। इस दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ता है। जहां उनकी काफी पिटाई होती है। कुल मिलाकर उन्हें हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है इसके बावजूद वो सिस्टम से लड़ती रहती हैं। फिल्म के एक दृश्य में कीर्ति अनुपम से कहती हैं- अर्जुन के इरादे हिल सकते हैं, घायल द्रौपदी के नहीं।

फिल्म में गांधी परिवार का साफ तौर पर रेफरेंस है जिस वजह से सेंसर बोर्ड ने इसपर 12 कट लगाने और दो सीन पर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा आरएसएस और अकाली जैसे शब्दों को हटाने की हिदायत दी थी। जिसकी वजह से निर्देशक भंडारकर नाराज हो गए थ। हालांकि रिवाइजिंग कमिटी ने केवल दो कट, कुछ शब्दों को बीप करके और एक चेतावनी जारी करने का निर्देश देकर लगाकर फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि पहले दिन इंदु सरकार 2 करोड़ रुपए की कमाई करेगी।

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I