रणबीर कपूर स्टारर ‘रामायण’ जिसमें अभिनेता भगवान राम की भूमिका निभाने वाले हैं, 2026 में रिलीज होने वाली है। हालांकि निर्माताओं ने अभी तक सिर्फ एक ही टीजर जारी किया है, जिसमें फिल्म के स्टार कास्ट को दिखाया गया है। फिल्म में कौशल्या का किरदार निभा रहीं इंदिरा कृष्णन ने हाल ही में रणबीर कपूर के बारे में बात की है और उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए रणबीर कपूर ने खुद को पूरी तरह से बदल लिया है। उन्होंने बताया कि सेट पर रहते हुए वो पूरे समय अपने किरदार में ही रहे।
बॉलीवुड बबल से बात करते हुए, इंदिरा ने रामायण में रणबीर के साथ शूटिंग के अपने पहले दिन को याद किया और बताया कि वे एक ऐसे सीन की शूटिंग कर रहे थे जहां उनके शरीर के ऊपरी हिस्से पर चंदन का लेप लगाया जाना था। उन्होंने कहा, “रणबीर ने न सिर्फ अपनी शारीरिक बनावट पर, बल्कि अपनी आंखों पर भी काम किया है। जैसे भगवान राम के कंधे मजबूत माने जाते हैं क्योंकि वे धनुष-बाण धारण करते हैं, वैसे ही रणबीर ने अपने कंधों और शरीर पर काम किया है। वो 3-4 घंटे वर्कआउट करते थे और सेट पर हमेशा समय के पंक्चुअल रहते थे। पैक-अप के बाद भी, वो फिर से वर्कआउट पर लग जाते थे। उनका डेडिकेशन 200 प्रतिशत था।”
इंदिरा कृष्णन ने चंदन वाले सीन की शूटिंग को याद करते हुए कहा, “मुझे याद है पहला दिन, हम चंदन सेरेमनी की शूटिंग कर रहे थे और जिस तरह से वो बैठे थे, वो ऐसे बैठे थे जैसे कोई कल्पना करता है कि भगवान राम बैठे होंगे। उन्होंने अपने ऊपरी शरीर, अपने चेहरे, अपनी आंखों को कैसे रखा, ये आसान नहीं है। क्योंकि उनका ऊपरी शरीर बिना कपड़ों के था, क्योंकि उस सीन में भगवान राम ने सिर्फ धोती पहनी हुई थी। जिस तरह का कंफर्ट का लेवल उन्होंने दिखाया… और मुझे लगता है कि ये रामायण का प्लस पॉइंट है। आप ‘एनिमल’ में ये अंतर देख सकते हैं। ‘एनिमल’ में उनका जो दादागिरी थी और दिव्यता को प्रस्तुत करना… वो रणबीर के लिए बिल्कुल अलग था। और मैं अकेली हूं जिसने ये अंतर देखा है। यहां तक कि जिस तरह से वो सेट पर लोगों से बातचीत करते थे, वो अपने किरदार में थे।”
इंदिरा ने बताया कि वो रणबीर को पूरे अंक देना चाहेंगी और आगे कहा कि ‘एनिमल’ के सेट पर वो हमेशा अकेले बैठते थे क्योंकि यही उनके किरदार की मांग थी। उन्होंने आगे कहा, “जब मैं उनसे ‘एनिमल’ के सेट पर मिली थी, तो उनकी आंखों में वो बात थी, आप उनकी आंखों में उनके किरदार को देख सकते थे और वो सेट पर हमेशा एकांत में रहते थे। वो अपना काम बखूबी जानते हैं। वो अपने काम में जो इंटेंसिटी लाते हैं, उसके लिए मैं उन्हें सभी कलाकारों में नंबर वन मानती हूं।” उन्होंने आगे कहा, “वो आटे की तरह हैं, आप उन्हें किसी भी तरह ढाल लें, वो फुल्के की तरह ही निकलेंगे।”
इंदिरा कृष्णन ने भी सेट पर रणबीर कपूर के व्यवहार की तारीफ की और बताया कि भले ही उनमें एक स्टार जैसी ऑरा है, लेकिन वो इसे अपने साथ बोझ की तरह नहीं लाते। उन्होंने कहा, “वो एक बहुत ही सामान्य इंसान हैं। वो खुद को कभी किसी सेलिब्रिटी या कपूर परिवार से होने जैसा पेश नहीं करते। वो वैसा ऑरा लेकर नहीं आते, लेकिन स्वाभाविक रूप से उनमें एक ऑरा है।”