गुरुवार, 4 दिसंबर को भारत की सबसे बड़ी एयरलाइनों में से एक इंडिगो ने यात्रियों को निराश कर दिया। तकनीकी खराबी, स्टाफ की कमी और ड्यूटी के घंटों के दौरान पायलटों की थकान से जुड़े नए नियमों के कारण देश भर में कई उड़ानों में देरी हुई और कई को रद्द कर दिया गया। एक्स पर तमाम लोगों ने इंडिगो के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है। वहीं सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस निया शर्मा ने भी अपने अनुभव को शेयर किया है।
राहुल वैद्य ने बताया कि आज रात कोलकाता में उनका एक शो था और अचानक हुई अफरा-तफरी के कारण उन्हें गोवा से मुंबई जाने के लिए कुल 4.2 लाख रुपये खर्च करने पड़े। उन्होंने इसे अब तक की सबसे महंगी यात्राओं में से एक बताया। एयरलाइन का नाम लिए बिना, वैद्य ने एयरपोर्ट से अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “उड़ान भरने के लिए सबसे बुरे दिनों में से एक! और आज रात कोलकाता में हमारा एक शो है… और अभी भी नहीं पता कि हम वहां कैसे पहुंचेंगे!”
खरीदे 42 लाख के टिकट
दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने कई बोर्डिंग पास की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ये बोर्डिंग कार्ड 4.20 लाख रुपये के हैं, और ये सिर्फ मुंबई तक के हैं।”

निया शर्मा को खर्च करने पड़े 54 हजार
निया शर्मा ने 54,000 रुपये में फ्लाइट बुक की थी, जिसके लिए उिन्होंने निराशा जताई। एक्ट्रेस अपनी टीम के साथ ट्रैवल कर रही थीं, मगर इंडिगो की तरफ से आई कमी के कारण उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बोर्डिंग पास की फोटो शेयर की है। जिसमें वो एयरपोर्ट पर कॉफी पी रही हैं और उनके हाथ में बोर्डिंग पास है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “मेरा बोर्डिंग पास 54 हजार का है और ये डोमेस्टिक फ्लाइट है।”
यह भी पढ़ें: ‘अब मुझसे शादी करनी होगी’, एक फोन कॉल पर शादीशुदा धर्मेंद्र ने लिया था हेमा मालिनी के साथ रहने का फैसला

अभिनेता नरेश विजया कृष्णा ने भी निराशा व्यक्त की है। हैदराबाद एयरपोर्ट पर हुई देरी पर गुस्सा जाहिर करते हुए नरेश ने बोर्डिंग गेट पर भीड़ का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए कृष्णा ने लिखा, “90 के दशक में उड़ान का मजा खत्म हो गया था। सुबह 8:15 बजे हैदराबाद इंडिगो टर्मिनल पर समय पर पहुँच गए। इंडिगो की सभी उड़ानें देरी से चल रही थीं। तब तक फ्लाइट में खाने के लिए खाना पैक कर लिया था। शॉपिंग की और वापस आते हुए ग्राउंड क्रू और पैसेंजर के बीच जमकर मारपीट देखी। गंदगी।”
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘वो चिढ़ है उनको’, एकता कपूर के ऑफर को लेकर अमाल मलिक ने गौरव खन्ना के लिए कह दी बड़ी बात
एल्विश ने भी शेयर किया वीडियो
प्रसिद्ध यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव ने भीड़ भरे हवाई अड्डे का वीडियो साझा करते हुए लिखा है, ”वाह इंडिगो वाह।
