India’s Most Wanted Box Office Collection Day 1: अर्जुन कपूर स्टारर थ्रिलर फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ बॉक्स ऑफिस पर 24 मई को रिलीज हो गई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर नरेंद्र मोदी की बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी से कड़ी टक्कर मिल रही है। फिल्म में विवेक ओबरॉय ने मोदी का रोल अदा किया है। अर्जुन कपूर की फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि थ्रिलर फिल्म होने के बावजूद भी ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ को बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ सकता है और फिल्म ओपनिंग डे पर 3 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।

‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ ने जबकि पहले दिन 2 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई की है। फिल्म की कमाई के बारे में ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में कहा, ”इंडियाज मोस्ट वांटेड इस वीक रिलीज हुईं दो फिल्मों से आगे निकल सकती है। राजकुमार गुप्ता शानदार डायरेक्टर हैं, उन्होंने ‘आमिर’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘रेड’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की। इंडियाज मोस्ट वांटेड एक अच्छी फिल्म है। अर्जुन कपूर की फिल्म फैन-फॉलोइंग जबरदस्त है। इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि फिल्म अच्छी शुरूआत कर सकती है।”

वहीं ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ से टक्कर के बारे में गिरिश ने कहा, ”भारत की जनता देखना चाहती है कि देश के इतिहास में क्या हुआ था। इसके अलावा प्रमोशन इवेंट में कहा गया था कि फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। मेरा अनुमान है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 3 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। वीकेंड पर फिल्म के शोज अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, जिससे फिल्म को अच्छी बढ़त मिल सकती है।”

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)