MTV India के रिएलिटी शो India’s Next Top Model season 2 की विजेता रहीं प्रणति राय प्रकाश बॉलीवुड स्टार रनवीर सिंह के साथ काम करना चाहती हैं। हालांकि प्रणति को बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई सितारे पसंद हैं लेकिन रनबीर उनके पसंदीदा है। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया कि उन्हें अक्षय कुमार क्यों पसंद हैं, “वह एक्शन और कॉमेडी दोनों समान क्षमता के साथ कर सकते हैं। साथ ही वह एक बहुत फिट इंसान हैं।” प्रणति को अल पेसिनो, लियोनार्डो डीकैप्रियो और ऐंजलिना जौली भी पसंद हैं। उन्हें लगता है कि इम्तियाज अली अपने काम को लेकर बहुत गंभीर हैं। उन्होंने बताया कि वह इम्तियाज अली की फैन हैं और उनसे मिलना उनका सौभाग्य होगा। लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि वह किस एक्टर के साथ ऑनस्क्रीन काम करना चाहेंगी? तो शरमाई सी प्रणति ने रनबीर सिंह का नाम लिया और कहा, “वह बहुत नटखट और झटाक है, और मुझे उनके बारे में जानना बहुत अच्छा लगेगा क्योंकि वह हमेशा बहुत जोश में रहते हैं, इसलिए उनकी एनर्जी का कुछ हिस्सा मैं अपनी फिल्मों में भी चाहूंगी।”
हीरोइनों के बारे में उनकी पसंद पूछने पर वह प्रियंका चोपड़ा का नाम लेती है। उनका मानना है कि प्रियंका की ब्यूटी क्वीन से मॉडल और फिर एक्ट्रेस और सिंगर बनने तक का सफर बहुत प्रेरणादायक है। प्रणति ने माना कि इस करियर को चुनना आसान नहीं था लेकिन क्योंकि वह एक हठी महिला हैं इसलिए उन्होंने कभी इधर-उधर की बातों और उठने वाले सवालों पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही अपने फैन्स और समर्थकों को शुक्रिया करने के लिए एक ब्लॉगपोस्ट लिखेंगी। उनका मानना है कि अपनी जड़ों से जुड़े रहना सबसे बड़ी शक्ति है।
गौरतलब है कि एमटीवी पर आने वाला यह रिएलिटी शो अमेरिकन टीवी शो America’s Next Top Model का भारतीय वर्जन है। इस शो में लिजा हेडन और सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी जज थे। शो में प्रतियोगियों को होस्ट कर रही थीं वीजे और अदाकारा अनुषा धनखड़ और इमेज कंसल्टेंट नीरज गाबा। शो की शुरुआत 13 नए चेहरों के साथ हुई थी जो आखिर में 3 खुशकिस्मत चेहरों के साथ खत्म हुई। प्रणति ने यह खिताब जनति और शुभोमिता को हरा कर जीता है।
READ ALSO: बिहार की बेटी प्रणति राय ने जीता India’s Next Top Model का खिताब
